पावरफुल बैटरी वाला Lenovo K5 Note (2018) व Lenovo A5 लॉन्च, जानें कीमत

|

लिनोवो ने चीन में अपने मोस्ट पॉपुलर स्मार्टफोन Lenovo Z5 के साथ दो नए स्मार्टफोन Lenovo K5 Note (2018) और Lenovo A5 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को दमदार बैटरी के साथ पेश किया है। लिनोवो K5 नोट 2018 को जहां K सीरिज में पेश किया गया है, वहीं Lenovo A5 की A सीरिज बिल्कुल नई है। लिनोवो K5 नोट का साल 2018 का वर्जन स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और लिनोवो A5 मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।

 
पावरफुल बैटरी वाला Lenovo K5 Note (2018) व Lenovo A5 लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo K5 Note (2018) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लिनोवो K5 नोट (2018) 6 इंच के डिसप्ले है, जो 720 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 450 प्रोसेसर दिया है। ये फोन रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में आता है, जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 128 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में 3750 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इस फोन की बैटरी दो दिनों का बैटरी लाइफ देती है।

 

लिनोवो के इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है। फोन 16 मेगापिक्सल प्रायमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है। ये फोन ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में आता है।

Lenovo A5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

लिनोवो A5 कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को दमदार 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश किया है। फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस डिसप्ले दिया है।

लिनोवो का ये स्मार्टफोन क्वाडकोर मीडियाटेक MT6739 SoC के साथ आता है। फोन में 3 जीबी रैम दिया है। स्टोरेज के बारे में अभी कंफर्म नहीं है कि ये फोन 16 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा या फिर 32 जीबी। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए लिनोवो के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन में भी फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है।

किसी भी भाषा को Hindi में कैसे बदलें - Gizbot

K5 Note (2018) और Lenovo A5 की कीमत

लिनोवो K5 नोट (2018) के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 799 यूआन यानी करीब 8,400 रुपए है। वहीं इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 999 यूआन यानी करीब 10,500 रुपए है। लिनोवो A5 को कंपनी ने 3 जीबी रैम के साथ सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 599 यूआन यानी करीब 6,300 रुपए है। फिलहाल ये तीनों स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध हैं और कंपनी ने भारत में इन फोन के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

लिनोवो ने चीन में आयोजित इवेंट में K5 Note (2018) और Lenovo A5 एंट्री लेवल स्मार्टफोन के अलावा प्रीमियम फोन Lenovo Z5 भी लॉन्च किया है। लिनोवो Z5 स्मार्टफोन को बैजल लैस डिजाइन के साथ पेश किया गया है। ये फोन 90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को 1299 चीनी यूआन यानी करीब 13000 रुपए में लॉन्च किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo K5 Note (2018) and Lenovo A5 Smartphones Launched and will be available in China in the coming days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X