Lenovo K6 Enjoy चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

काफी समय से चर्चा में चल रही लेनोवो कंपनी ने आखिरकार अपना स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने चीनी मार्केट में अपने Lenovo K6 Enjoy स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे चीन में RMB 1,398 यानी 14,400 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

 
Lenovo K6 Enjoy चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

K6 Enjoy स्मार्टफोन को चीन में 6 अप्रैल को पहली बार फ्लैश सेल में पेश किया जाएगा। बता दें, स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर ऑपरेट होता है। वहीं फोन को Lenovo कस्टम स्किन के साथ लॉन्च किया गया है। आइए आपको लेनेवो के इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ विशेष बात बताते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैसयह भी पढ़ें:- Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैस

Lenovo K6 Enjoy स्पेसिफिकेशन

Lenovo के K6 Enjoy स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.22-inch की IPS LCD डिस्प्ले को पेश किया गया है। हैंडसेट वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core चिपसेट दी गई है। स्टोरेज के लिए स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में मौजूद कैमरा की बात करें तो फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा और बैक में ट्रिपल रियर कैमरा (12MP+8MP+5MP) सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- भारत की सबसे अच्छी टैबलेट कंपनी बनी Lenovoयह भी पढ़ें:- भारत की सबसे अच्छी टैबलेट कंपनी बनी Lenovo

वहीं सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए K6 Enjoy में Bluetooth 5.0, WiFi 802.11 b/g/n/ac, A-GPS, a 3.5mm headphone jack, और USB Type C port जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बात की जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo company, which has been discussing for a long time, has finally released its smartphone. The company has launched its Lenovo K6 Enjoy smartphone in the Chinese market. Smartphones have been launched in Blue and Black color variants. The company has launched it with a price of RMB 1,398 i.e. 14,400 in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X