Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

लेनोवो के6 पॉवर 4जीबी वैरिएंट स्मार्टफोन की सेल आज से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो गई है।

By Agrahi
|

लेनोवो ने अपने दमदार स्मार्टफोन के6 पॉवर का 4जीबी रैम वैरिएंट हाल ही में भारत में पेश किया है। लेनोवो ने इस फोन की कीमत 10,999 रुपए तय की है। इससे पहले Lenovo K6 power का 3जीबी रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च कर चुका था, जो कि 9,999 रुपए में फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है।

4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्वाइप इलीट पॉवर स्मार्टफोन4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ स्वाइप इलीट पॉवर स्मार्टफोन

Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

कम कीमत में लेनोवो ने भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन विकल्प दिया है। फोन की की 4000 mAh पॉवर की बैटरी और 4जीबी रैम बेहद आकर्षक है और यही फोन की खासियत भी है। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शुरू हो चुकी है।

श्याओमी फैंस के लिए मिड रेंज में बेस्ट 4जी स्मार्टफोन, 10,000 रु से कमश्याओमी फैंस के लिए मिड रेंज में बेस्ट 4जी स्मार्टफोन, 10,000 रु से कम

Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

लेनोवो के6 पॉवर 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन की 4000 mAh बैटरी 48 घंटों का टॉक टाइम और 649 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।

Lenovo K6 power 4जीबी रैम, आज से फ्लिप्कार्ट पर सेल शुरू

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, एलईडी फ़्लैश और पीडीएएफ सपोर्ट के साथ आता है। जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपोर्ट, 4जी VoLTE, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट और ब्लूटूथ जैसे सुविधाएं हैं।

फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। इसमें लेनोवो का वाईब यूआई भी दिया गया है। यूआई, एप लॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है। इससे आप एप्स को लॉक भी कर सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo k6 power 4GB ram variant sale starts on flipkart from 31st jan. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X