Lenovo K8 Note हुआ सस्ता, डिस्काउंट के अलावा ये हैं ऑफर

By Neha
|

अमेजन ने अपने ग्राहकों को डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा देने के लिए कई कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। अमेजन इंडिया पर इस समय लिनोवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन लिनोवो के8 नोट अमेजन पर प्राइस कटिंग के साथ मिल रहा है। अमेजन इंडिया से खरीदारी पर ये फोन करीब 1000 रुपए का डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अमेजन इंडिया इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी दे रहा है। इन ऑफर्स में डेटा ऑफर भी शामिल है। लेनोवो ने इसी साल अगस्त में अपना के8 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया था।

 
Lenovo K8 Note हुआ सस्ता, डिस्काउंट के अलावा ये हैं ऑफर

कीमत और कलर वेरिएंट-

कीमत और कलर वेरिएंट-

लिनोवो ने इस स्मार्टफोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया था। लेनोवो के8 नोट के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है, जिसे अमेजन इंडिया से 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की मार्केट में कीमत 13,999 रुपए है, जो 12,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस फोन को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस फोन को वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया से खऱीदा जा सकता है।

अन्य ऑफर्स-
 

अन्य ऑफर्स-

फ्लैट डिस्काउंट के अलावा अमेजन इंडिया से इस फोन को खरीदने पर अन्य ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आइ़डिया यूजर्स के लिए अमेजन 56 दिनों के लिए 343 रुपए के प्लान में 64 जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल दे रही है। वहीं, किंडल ईबुक्स पर अमेजन 80 परसेंट (300 रुपए) तक डिस्काउंट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 9,601 रुपए का का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी कई बड़े बैंकों के क्रेडिर्ट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है।

हैकर्स ने चुराया Uber के 5.7 करोड़ यूजर्स का डेटा, कंपनी ने मांगी माफीहैकर्स ने चुराया Uber के 5.7 करोड़ यूजर्स का डेटा, कंपनी ने मांगी माफी

डिजाइन और डिसप्ले-

डिजाइन और डिसप्ले-

फोन में 5.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1080p रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, साथ में 178 डिग्री का व्‍यूइंग एगल आपको मिल जाएगा। फ्रंट में oleophobic कोटिंग दी गई है। फोन को बनाने में 5000 एल्‍यूमीनियम का प्रयोग किया गया है जो न सिर्फ मजबूत है बल्‍कि काफी ड्यूरेबल भी है।

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर-

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर-

लिनोवो K8 Note में डेका कोर मीडियाटेक हीलियो एक्‍स 20 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्‍शन के साथ आजा है इसके साथ इसमें 32 जीबी और 64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन भी मिलेगा अगर आप और मैमोरी बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है। इसकी बैटरी क्षमता 4000 एमएएच है जिसे टर्बो चार्ज की मदद से फास्‍ट चार्ज कर सकते हैं। एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस के साथ स्‍टॉक एंड्रायड यूजर एक्‍सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।

 

कैमरा-

कैमरा-

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्युल रियर कैमरे लगे हुए हैं जिसमें पहला 13 मेगापिक्‍सल का और दूसरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इस तरह से ये किसी भी फोटो में शॉर्पनेस के साथ ज्‍यादा क्‍लियरिटी देता है। फ्रंट कैमरे में f/2.0, प्रो मोड, ब्‍यूटीफाई मोड के साथ वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो कम रोशनी में बेहतर फोटो क्‍वालिटी देता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo K8 Note to go on sale on Amazon india with discount. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X