लिनोवो ने लांच किए 16,000 रुपए की रेंज में 4 नए स्‍मार्टफोन

|

लिनोवो ने भारत में अपने स्‍मार्टफोन की रेंज को बढाते अपनी ए सीरीज के तहत 4 नए एंड्रायड हैंडसेट लांच किए हैं। लिनोवो A850, लिनोवो A850, लिनोवो A369i, लिनोवो A516 नाम से लांच किए गए सभी हैंडसेट एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर रन करते हैं साथ ही इन्‍हें 16,000 रुपए की रेंज में उतारा गया है। इसमें शुरुआती लिनोवो A269i की कीमत 5,499 रुपए है वहीं इस रेंज का सबसे हाईइंड फोन A850 की कीमत 16,000 रुपए है। सभी हैंडसेटों में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

लिनोवो A850
A850 में 5.5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 540×960 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रायड का 4.2 जैली बीन ओएस दिया गया है, A850 में 1.3 गीगाहर्ट का मीडियाटेक क्‍वॉडकोर कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर दिया गया है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरे से लैस A850 में फ्रंट वीजिए कैमरा दिया गया है, वहीं कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो लिनोवो A850 में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, एजीपीएस सपोर्ट दिया गया है। बाजार में A850 को 15,999 रुपए में उतारा गया है।

लिनोवो ने लांच किए 16,000 रुपए की रेंज में 4 नए स्‍मार्टफोन

Image source-GsmArena

लिनोवो A516
A516 में 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, हैंडसेट एंड्रायड जैलीबीन ओएस पर रन करता है। पॉवर के लिए 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर साथ में 512 एमबी की रैम दी गई है, फोन में 4 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज मौजूद है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फोटो कैपचरिंग के लिए A516 में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है जबकि वीडियो चैटिंग करने के लिए वीजिए कैमरा इनबिल्‍ड हैं। लिनोवो A516 को भारतीय बाजार में 10,999 रुपए में लांच किया गया है।

लिनोवो A369i
A369i में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, साथ में 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम इनबिल्‍ड है। 4 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍सपेंड कर सकते हैं। A369i को बाजार में 6,999 रुपए में लांच किया गया है।

लिनोवो A269i
लिनोवो की ए सीरीज में A269i सबसे कम कीमत का हैंडसेट है जिसमें 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। हैंडसेट ब्‍लैक कलर के साथ बाजार में 5,499 रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्‍ध होगा।

लिनोवो A850

लिनोवो A850

A850 में 5.5 इंच की क्‍यूएचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 540×960 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रायड का 4.2 जैली बीन ओएस दिया गया है, A850 में 1.3 गीगाहर्ट का मीडियाटेक क्‍वॉडकोर कार्टेक्‍स ए7 प्रोसेसर दिया गया है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। 5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरे से लैस A850 में फ्रंट वीजिए कैमरा दिया गया है, वहीं कनेक्‍टीविटी फीचरों पर नजर डालें तो लिनोवो A850 में 3जी, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, एजीपीएस सपोर्ट दिया गया है। बाजार में A850 को 15,999 रुपए में उतारा गया है।

लिनोवो A516

लिनोवो A516

A516 में 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, हैंडसेट एंड्रायड जैलीबीन ओएस पर रन करता है। पॉवर के लिए 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर साथ में 512 एमबी की रैम दी गई है, फोन में 4 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज मौजूद है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फोटो कैपचरिंग के लिए A516 में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है जबकि वीडियो चैटिंग करने के लिए वीजिए कैमरा इनबिल्‍ड हैं। लिनोवो A516 को भारतीय बाजार में 10,999 रुपए में लांच किया गया है।

lenovo A369i

lenovo A369i

A369i में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है, साथ में 1.3 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम इनबिल्‍ड है। 4 जीबी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍सपेंड कर सकते हैं। A369i को बाजार में 6,999 रुपए में लांच किया गया है।

lenovo A269i

lenovo A269i

लिनोवो की ए सीरीज में A269i सबसे कम कीमत का हैंडसेट है जिसमें 3.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है साथ में 1 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। हैंडसेट ब्‍लैक कलर के साथ बाजार में 5,499 रुपए की आकर्षक कीमत में उपलब्‍ध होगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X