TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैस
Lenovo कंपनी ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना लैपटॉप जर्मनी के बर्लिन शहर में लॉन्च किया है। बर्लिन में आयोजित आईएफए 2018 इवेंट के दौरान लेनेवो कंपनी ने अपना एक खास लैपटॉप पेश किया है। यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 850 चिपसेट से लैस है। इस लैपटॉप का पूरा नाम Lenovo Yoga C630 WOS है।
Lenovo का नया लैपटॉप
यह विंडोज 10 पर चलता है। लेनेवो कंपनी का यह लैपटॉप विंडो 10 पर चलने के साथ-साथ स्टैंडर्ड विंडोज सॉफ्टवेयर को भी सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी बैकअप के बारे में चर्चा की जा रही है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह 25 घंटे तक बैटरी बैकअप दे सकती है।
शानदार फुल एचडी डिस्प्ले
इसके अलावा इसमें स्थाई वाईफाई का फीचर भी यूजर्स को मिलेगा। 13.3 इंच के डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप का वजन 1.2 किलोग्राम है और यह 12.5 मिलीमीटर पतला है। लिहाजा यह कहीं लेकर जाने-आने में ज्यादा भारी भी नहीं है।। इसके स्क्रीन की बात करें तो इसमें फुल एचडी आईपीएस टचस्क्रीन शामिल है। इसके अलावा अगर ग्राहक चाहें तो वो Lenovo Pen खरीदकर विंडोज इंक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टोरेज क्षमता
इस लैपटॉप के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला एक और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला दूसका वेरिएंट मिलेगा। ये दोनों लैपटॉप यूएफएस 2.1 स्टोरेज वेरिएंट में मिलेंगे। इस लैपटॉप में आपको यूएसबी पावर डिलीवरी और डिस्प्लेपोर्ट वीडियो आउटपुट से लैस दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए भी अच्छा इंतजाम किया गया है। यूजर्स को इस लैपटॉप में वाईफाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5. जीपीएस के साथ-साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलेंगे।
तेज डाउनलोडिंग स्पीड
आपको बता दें कि इस लैपटॉप में सिम कार्ड स्लॉट भी शामिल है। इसमें पहले से स्नैपड्रैगन X20 Lte-A मोडम सपोर्ट भी पहले से शामिल है। जिसकी वजह से यूजर्स को 1.2 जीबी प्रति सेकेंड की शानदार डाउनलोडिंग और 150 एमबी प्रति सेकेंड की अपलोडिंग स्पीड मिलेगी।
लैपटॉप के अन्य फीचर्स
लैपटॉप में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं जो यूएसबी पावर डिलीवरी और डिस्प्लेपोर्ट वीडियो आउटपुट के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, और स्टीरियो स्पीकर्स है। यह लैपटॉप 4 जीबी और 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी की यूएफएस 2.1 स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इतना ही नहीं, सिम कार्ड स्लॉट के अलावा इसमें पहले से स्नैपड्रैगन एक्स20 एलटीई-ए मोडम सपोर्ट मिलेगा। इन सभी चीजों के अलावा के यूजर्स को इसमें इंटीग्रेटेड एड्रीनो 630 ग्राफिक्स, डेडिकेटेड ब्लॉक जिससे इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग की जा सके, सेंसर सिक्यूरिटी, ऑडियो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता
अब इस नए लैपटॉप की उपलब्धता और कीमत के बारे में बात कर लेते हैं। यह यूरोप और अन्य देशों में इस साल के नवंबर से मिलना शुरू होगा। Lenovo Yoga C630 WOS की शुरुआती कीमत €9 99 यानि लगभग 80,000 रुपए होगी। हालांकि भारत में इस लैपटॉप के लॉन्च और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।