Lenovo Legion Phone Duel 2 हुआ लॉन्च, 44MP वाले सेल्फी कैमरे से लैस

|

लेनोवो ने अपने Lenovo Legion Phone Duel के सक्सेसर फोन Lenovo Legion Phone Duel 2 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जो कि एक डुअल गेमिंग फोन है। आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए फोन में डुअल कूलिंग फैन्स, अल्ट्रासॉनिंक शोल्डर ट्रिगर्स, साइड माउंटेड चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेनोवो के लेटेस्ट फोन में मल्टीपल स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दी गई है।

 
Lenovo Legion Phone Duel 2 हुआ लॉन्च, 44MP वाले सेल्फी कैमरे से लैस

Lenovo Legion Phone Duel 2 की कीमत

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट - EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये)
16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट - EUR 999 (लगभग 88,800 रुपये)

 

इस फोन को टाइटेनियम व्हाइट और अलटिमेट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि Lenovo Legion Phone Duel 2 की सेल एशिया पेसिफिक और यूरोप की चुनिंदा मार्केट्स में मई से शुरू होने जा रही है। फिलहाल, Lenovo ने Lenovo Legion Phone Duel 2 की भारतीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Lenovo Legion Phone Duel 2 फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

डुअल-सिम (नैनो) लेनोवो लीजन फोन डुअल 2 फोन Android 11 आधारित ZUI 12.5 पर ऑपरेट होता है। इसमें 6.95 इंच फुल-एचडी+ (2,460x1,080 पिक्सल) 8 बिट एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, 20:5:9 आस्पेक्ट रेशिया, 720 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन को HDR10+ के साथ टीयूवी लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। यही नहीं डिस्प्ले में 111.1 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गामुट कवरेज, और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है।

प्रोसेसर

Lenovo Legion Phone Duel 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Adreno 660 जीपीयू और 18 जीबी LPDDR5 रैम से पॉवर्ड है। वहीं, फोन में 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

कैमरा डिपोर्टमेंट की बात करें तो लेटेस्ट फोन डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें f/1.9 लेंस व OmniVision OV64A इमेज सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है।

फोन के फ्रंट पर f/2.0 लेंस के 44 मेगापिक्सल का Samsung GH1+ कैमरा प्लेस्ड है, जो साइड पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इस तरह के फ्रंट कैमरा सेटअप के कारण गेमर्स को गेमिंग की इजाजत मिलती है।

बैटरी एंड कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, 3डी मोशन सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन की बैटरी 5,500 एमएएच है, जो कि 2,750 एमएएच यूनिट्स में विभाजित है। इसमें जब दोनों यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से कनेक्टिड होते हैं, तो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, सिंगल पोर्ट पर 65 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has launched its Lenovo Legion Phone Duel successor phone Lenovo Legion Phone Duel 2 globally. Which is a dual gaming phone. To make your gaming experience more great, the phone has features like dual cooling fans, ultrasonic shoulder triggers, side mounted charging port. Multiple storage configurations have been given in Lenovo's latest phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X