पावरपैक लेनोवो पी2 की कीमत हुई कम, अभी फ्लिप्कार्ट से खरीदें

By Agrahi
|

लेनोवो का पावरफुल स्मार्टफोन लेनोवो पी2 इस साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। इस बिग बैटरी स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए रखी गई थी। इसकी 5100mAh की बिग बैटरी ही इस फोन की जान है, जो फोन को लंबे समय तक पॉवर देती है।

 

पहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5xपहली फ़्लैश सेल में 300,000 यूनिट्स बिके Mi 5x

पावरपैक लेनोवो पी2 की कीमत हुई कम, अभी फ्लिप्कार्ट से खरीदें

अब कंपनी ने अपने इस पॉवर पैक की कीमत में कमी की है। इस फोन को नै कीमत के साथ फ्लिप्कार्ट पर भी लिस्ट किया गया है। लेनोवो पी2 की कीमत में 3,500 रुपए की कमी की गई है, जो कि इसका 3जीबी रैम वैरिएंट है। जबकि फोन के 4जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 2,500 रुपए कम की गई है।

रिलायंस का रोज़ाना पैक, 33 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटारिलायंस का रोज़ाना पैक, 33 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

नई कीमत

नई कीमत

फ्लिप्कार्ट पर अब लेनोवो पी2 के दोनों वैरिएंट नई कीमत के साथ बेच रही है। इसमें लेनोवो पी2 3जीबी रैम 13,499 रुपए में मिल रहा है। वहीं 4जीबी रैम 15,499 रुपए में मिल रहा है, जबकि पहले इन फोन की कीमत 16,999 रुपए और 17,999 रुपए थी।

डिस्प्ले, प्रोसेसर, ओएस

डिस्प्ले, प्रोसेसर, ओएस

लेनोवो पी2 में 5.5 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ओएस पर काम करता है। इसमें सोनी IMX258 सेंसर के साथ 13एमपी रियर कैमरा है और 5एमपी फ्रंट कैमरा है।

अन्य फीचर्स
 

अन्य फीचर्स

लेनोवो का यह फोन 4जी LTE के साथ आता है, इसमें ब्लूटूथ 4.1 डूअल सिम सपोर्ट है। फोन की यूएसपी 5100mAh की बैटरी है। इस फोन में क्वालकॉम का फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी है। इस फोन में आपको ग्रेफाइट ग्रे सोलर वैरिएंट मिल जाएगा, इसका हाई एंड मॉडल गोल्ड वैरिएंट में आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo P2 gets up to Rs. 3,500 price cut. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X