4000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है इस नए स्‍मार्टफोन में

By Rahul
|

लिनोवो ने पी 70 नाम का नया स्‍मार्टफोन चाइना बाजार में पेश किया है जिसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है, 4जी एलटीई फीचर के साथ पी 70 यूएई और रशिया के बाजारों में भी मिलेगा। पी 70 में 4जी फीचर के अलावा बजट प्राइज में दमदार 4000 एमएएच बैटरी लगी हुई है। चाइना के बाजारों में पी 70 को CNY 1,399 यानी 14,000 रुपए में लांच किया गया है।

 

इसमें लगी बैटरी 18 घंटे का टॉक टाइम और 696 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम 3जी नेटर्वक में देती है। लिनोवो पी 70 में ड्युल माइक्रोसिम के साथ किटकैट और 5 इंच की एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है,

 
4000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है इस नए स्‍मार्टफोन में

1.7 गीगाहर्ट ऑक्‍टाकोर मीडिया टेक प्रोसेसर और 2जीबी रैम के अलावा पी 70 में T760-MP2 जीपीयू दिया गया है। इंटरनल मैमोरी की बात करें तो पी 70 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। पी 70 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन ऑटोफोकस कैमरा, 5 मेगापिक्‍सल का फिक्‍ड फोकस सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है। 4 जी एलटीई के अलावा पी 70 में एसलरोमीटर, लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्‍सिमिटी सेंसर दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has launched the P70 smartphone in China, while the handset has been also listed on the company's site in UAE and Russia.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X