Lenovo का नया स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च

|

हैंडसेट निर्माता कंपनी Lenovo जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। बता दें, कंपनी ने नई दिल्ली में 16 अक्टूबर को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। फोन के नाम के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि इनवाइट में 'The Killer Returns' लिखा हुआ था।

Lenovo का नया स्मार्टफोन 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च

उम्मीद है कि इवेंट के दौरान Lenovo K8 Note स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च हुए करीब एक साल से ज्यादा समय हो चुका है। कंपनी ने 2017 में Lenovo K8 Plus और Lenovo K8 को एक साथ बाजार में उतारा था।

K सीरीज का नया स्मार्टफोन

बता दें, लेनोवो के सभी K सीरीज के स्मार्टफोन 'किलर नोट' के नाम से जाने जाते हैं। वहीं भेजे मीडिया इनवाइट को देखने से पता चलता है कि इवेंट के दौरान K Note सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इनवाइट में फोन के बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन मेटालिक फ्रेम और घुमावदार कॉर्नर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैसयह भी पढ़ें:- Lenovo ने लॉन्च किया नया लैपटॉप, सुपरफास्ट डाउनलोडिंग फीचर से लैस

यह भी पढ़ें:- क्या Lenovo लॉन्च करेगा पहला 5G स्मार्टफोन?यह भी पढ़ें:- क्या Lenovo लॉन्च करेगा पहला 5G स्मार्टफोन?

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo is going to launch its new smartphone soon. Let us say that the company has started sending the Inquiry to the media for the event which will take place on October 16 in New Delhi. The name of the phone is not known yet. However the 'The Killer Returns' was written in the Inquite.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X