Just In
Don't Miss
- Movies
शादी के बाद वरुण धवन की पहली ट्विट- बधाइयों के लिए फैंस को कहा धन्यवाद, शेयर की शादी की PHOTOS
- News
असम में मोटर-ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 24 घंटे के चक्का बंद को वापस लिया
- Sports
मार्क बाउचर बोले- क्विंटन डी कॉक अभी 100 टेस्ट मैच खेल सकते हैं
- Finance
Mutual Funds : बच्चों को बना देंगी ये स्कीमें अमीर, जानिए नाम
- Education
JEE Main 2021 Correction Window: जेईई मेन्स 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का डायरेक्ट लिंक
- Automobiles
Hyundai Cars Price Hiked: हुंडई की कारें 45,000 रुपये तक हुई महंगी, जानें क्या हैं नई कीमतें
- Lifestyle
स्टाइलिश लुक के लिए बालों में कलर के लिए करते हैं ब्लीच का इस्तेमाल, जानें इसके नुकसान
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
कम कीमत में इससे अच्छा टैबलेट नहीं मिलेगा आपको
मोबाइल मार्केट में भले ही लिनोवो दूसरे स्मार्टफोन मेकरों को कड़ी टक्कर न दे पा रहा हो लेकिन टैबलेट बाजार में लिनोवो अपनी पकड़ मजबूत करने की पुरजोर कोशिश करने में लगा हुआ है। खासकर 10,000 रुपए की रेंज में नजर डालें तो लिनोवो ने इंडियन मार्केट में एस 5000 नाम से नया क्वॉड कोर एंड्रायड टैबलेट लांच किया है। लिनोवो S5000 को लिनोवो आईएफए 2013 में दूसरे देशों में पहले ही उतार चुकी है लेकिन भारत में इसे इस साल उतारा जा रहा है। ऑनलाइन रीटेलर Amazon.in में एस 50000 इस समय 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
पढ़ें: फेसबुक पर कैसे ब्लॉक करें कैंडी क्रश की रिक्वेस्ट
लिनोवो S5000 में दिए गए फीचर
7 इंच की आईपीएस स्क्रीन
1280x800 पिक्सल रेज्यूलूशन
1.2 गीगाहर्ट क्वॉड कोर मीडियाटेक 8389 प्रोसेसर
1 जीबी रैम
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
5 मेगापिक्सल रियर कैमरा
1.6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस, अपग्रेड 4.3 जैलीबीन
3450 एमएएच बैटरी
वाईफाई

कम वेट और स्लिम साइज़
लिनोवो S5000 भार में न सिर्फ हल्का है बल्कि ये स्लिम भी है। इसका साइज 7.9 एमएम है और 246 ग्राम।

7 इंच की स्क्रीन
लिनोवो एस 5,000 में 7 इंच की हाईडेफिनेशन आईपीएस स्क्रीन दी गई है जो 1280 x 800 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है। इसकी स्क्रीन में 178 डिग्री से भी क्लियर व्यू देख सकते हैं।

कैमरा
लिनोवो एस 5000 में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस मेन कैमरा दिया गया है।

सेल्फी कैमरा
टैब में वीडियो कॉल या फिर सेल्फी के लिए 1.6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

कनेक्टीविटी
कनेक्टीविटी फीचरों में नजर डालें तो एस 5000 में वाईफाइ, 3जी और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टीविटी ऑप्शन दिए गए है। वहीं 3जी में 42 एमबीपीएस स्पीड तक डाउनलोडिंग की जा सकती है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
टैब में एंड्रायड का 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जिसे 4.3 जैलीबीन ओएस में अपग्रेड किया जा सकता है।

यूएसबी ओटीजी
अक्सर टैबलेट में मैमोरी कार्ड कनेक्टिंग से जुड़ी दिक्कते आती है इसके लिए लिनोवो एस 5000 में यूएसबी ओटीजी कनेक्टीविटी दी गई है।

बैटरी
लिनोवो एस 5000 में दी गई बैटरी को फुल चार्ज करने पर 8 घंटे तक वाईफाई ब्राउजिंग की जा सकती है।