लेनोवो ने वाईब के4 नोट की 5 लाख यूनिट्स बिकी!

By Agrahi
|

लेनोवो ने गुरुवार को बताया कि कंपनी ने वह अपने लेनोवो वाईब के4 नोट की अब तक 500,000 यूनिट्स बेच चुके हैं। इस फोन की भारत में सबसे पहली सेल 19 जनवरी को हुई थी। कंपनी ने यह भी बताया कि इस फोन के साथ जो वीआर हेडसेट पेश किया गया था उसकी अब तक 100,000 यूनिट बिक चुकी हैं। इस हेडसेट की कीमत 1,299 रुपए रखी गयी है व यह अमेज़न पर उपलब्ध है।

OMG! लेईको ने एक दिन में बेचे 7 लाख से ज्यादा सुपरफोन!

लेनोवो ने फरवरी में कहा था कि लॉन्च के बाद से वाईब के4 नोट की 180,000 यूनिट्स बिकी हैं, इसका मतलब है कि कंपनी तीन महीने से कम समय में फोन के 300,000 यूनिट्स बेच चुकी है। जो कि बेहद शानदार है। लेनोवो वाईब के4 नोट की कीमत 11,999 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज की टॉप 10 बेस्ट ऑनलाइन डील्स!

आइए जानते हैं इस फोन के शानदार फीचर्स-

#1

#1

लेनोवो वाईब के4 नोट में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेसोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है।

#2

#2

फोन एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ कंपनी का युआई स्किन दिया गया है।

#3

#3

लेनोवो के इस शानदार हैंडसेट में 64 बिट ओक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

#4

#4

फोन में 3 जीबी की पावरफुल रैम है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इंटरनल दी गयी है। जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#5

#5

कैमरा 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। रियर कैमरे के साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश ऑटोफोकस, f/2.2 अपरचर से लैस है।

#6

#6

फोन में 3300 mAh की बैटरी दी गयी है। यह क्विक चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है। यह 265 घंटों का स्टैंडबाय टाइम व 22 घंटों का टॉक टाइम देती है

#7

#7

यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, इसके दोनों सिम 4जी सपोर्ट करते हैं।

#8

#8

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, A-GPS, ब्लूटूथ 4.0 जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

व्हाट्सएप पर होगा सबसे शानदार फीचर, अब ये है आल इन वन एप!

एयरटेल का ग्राहकों को तोहफा, पेश किया अब तक का बेस्ट ऑफर!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहिए हिंदी गिज़बॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
lenovo sold 500,000 units of vibe k4 note. It is available in 11,999 rupees. For more visit hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X