लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया टैब 7, फ्लिपकार्ट पर 9,999 रु में उपलब्ध

By Agrahi
|

लेनोवो ने भारत में अपना नया टैब लॉन्च कर दिया है, कंपनी के इस नए टैब का नाम है लेनोवो टैब 7। इस फोन को भारत में बजट रेंज में पेश किया गया है। इस नए टैब को कंपनी एक्सक्लूसिवली फ्लिप्कार्ट के जरिए बेचेगी। यह टैब Dolby atmos साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध इस टैब पर ई-कॉमर्स साईट की ओर से डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। EMI के साथ ही इस टैब को एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है।

आज लॉन्च हो रहा है OnePlus 5T, जानिए इस फोन के बारे में सबकुछआज लॉन्च हो रहा है OnePlus 5T, जानिए इस फोन के बारे में सबकुछ

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया टैब 7, फ्लिपकार्ट पर 9,999 रु में उपलब्ध

लेनोवो टैब 7 एक बिग डिस्प्ले टैब है, इसमें कंपनी ने 6.98 इंच का IPS डिस्प्ले दिया है। इस टैब की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। टैब में क्वाड कोर मीडियाटेक 1.3GHz प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही इसमें माली T720 GPU ग्राफ़िक्स के लिए है। टैब की रैम 2जीबी की है।

स्टोरेज के लिए लेनोवो टैब 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आता है, कंपनी के मुताबिक फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा ऑप्टिक्स पर नज़र डालें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा रियर साइड में दिया गया है। फोन में LED फ़्लैश है और यह 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ है।

लेनोवो टैब 7 एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ ही फोन में कुछ ऐप्स भी हैं। लेनोवो टैब 7 में ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और वाईफाई जैसे ऑप्शन हैं। इस टैब की बैटरी 3500mAh की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo tab 7 launched in India at rs 9999. This tab is exclusive to Flipkart and is available with many launch offers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X