फ्रंट और रियर कैमरा के साथ लेनोवो टू-इन-वन लैपटॉप 'मिक्स 510' लॉन्च

लेनोवो ने फ्रंट और रियर कैमरा के साथ अपना नया टू-इन-वन लैपटॉप लेनोवो 'मिक्स 510' लॉन्च कर दिया है।

By Agrahi
|

लेनोवो इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप 'मिक्स 510' टू-इन-वन लॉन्च किया है। 'मिक्स 510' टू-इन-वन लैपटॉप एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इनमें आई3 वैरिएंट की कीमत 53,390 रुपए और आई5 वैरिएंट की कीमत 79,890 रुपए होगी।

<strong>रिचार्ज नहीं कराया तो बंद हो जाएगा जियो नंबर!</strong>रिचार्ज नहीं कराया तो बंद हो जाएगा जियो नंबर!

फ्रंट और रियर कैमरा के साथ लेनोवो टू-इन-वन लैपटॉप 'मिक्स 510' लॉन्च

यह डिवाइस विंडोज 10 के फुल वर्जन पर चलता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स है। साथ ही इसके साथ एक्टिव पेन भी दिया गया है।

इस शानदार टू-इन-वन लैपटॉप में 12.2 इंच फुल एचडी 320 निट्स स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ इसमें है गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन। यानी स्क्रेच से मुक्ति।

लॉन्च होते ही बैन हुई पूनम पांडे की एप, जानिए ऐसा क्या था एप में!लॉन्च होते ही बैन हुई पूनम पांडे की एप, जानिए ऐसा क्या था एप में!

फ्रंट और रियर कैमरा के साथ लेनोवो टू-इन-वन लैपटॉप 'मिक्स 510' लॉन्च

'मिक्स 510' लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है। यह 7.5 घंटों की बैटरी लाइफ देता है और साथ ही वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।

लेनोवो के इस लैपटॉप में एक स्टैंड भी सिया गया है, जो कि इसे बैक सपोर्ट देता है, जिससे इसकी टचस्क्रीन बिना केबोर्ड के भी रेस्ट कर सकती है। लेनोवो मिक्स 510 में 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo Two in One laptop Miix 510 launched in India with front and rear camera. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X