लिनोवो ने लांच किया 28,500 रुपए में डेस्‍कटॉप पीसी

|

पीसी और स्‍मार्टफोन मेकर लिनोवो ने नए थिंकसेंटर पीसी लांच किए हैं इन पीसी की खासियत है इन्‍हें यूजर अपग्रेड कर सकता है। थिंकसेंटर एम 73 लिनोवो पीसी को 28,500 रुपए में लांच किया गया है। इनका साइज़ काफी कॉम्‍पैक्‍ट है जिससे आप इन्‍हें कहीं भी एडजस्‍ट कर सकते हैं। 1L साइज़ के नए लिनोवो लैपटॉप का भार 1.3 किलो है इनमें दिए गए फीचरों पर नजर डालें तो थिंकसेंटर पीसी में इंटल का चौथी पीढ़ी इंटल कोर आई प्रोसेसर दिया गया है 10 प्रतिशत ज्‍यादा बेहतर परफार्मेंस देता है।

पीसी में दिया गया है क्‍लाउड मैनेजर पावर कंजंम्‍शन, ट्रबल शूटिंग के अलावा दूसरी एरर से जुड़ी जानकारियां स्‍क्रीन पर ही देता है। पीसी में लगा (ICE) 3.01 ज्‍यादा गर्म तापमान में भी पीसी को ठंडा रखता है साथ ही ओवरहीटिंग में यूजर को एलर्ट भी करता है।

लिनोवो ने लांच किया 28,500 रुपए में डेस्‍कटॉप पीसी

लिनोवो थिंक सेंटर में दिए गए फीचर

DOS/Windows 8/Windows 8 P64 OS
184 mm x 182 mm x 65 mm Size
1.3 Kg Weight
Intel Core i7-4765T 35W/Intel Core i5-4570T 35W/Intel Core i3-4330T 35W/Intel Core i3-4130T 35W/Intel Pentium G3220T / G3420T 35W प्रोसेसर
Integrated 2013 Intel HD Graphics
2 USB 3.0, 1 माइक्रोफोन, 1 हेडफोन / माइक्रोफोन हेडफोन जैक 3 USB 2.0 इथरनेट (RJ-45), VGA DB-15
2GB/ 4GB DDR3 मैमोरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X