लिनोवो ने लांच की योगा की नई टैबलेट सीरीज 2, जानिए क्‍या खास है नए टैबलेट में

|

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी डिवाइस की कीमत उसके लांच से पहले ही आ गई हो, लिनोवो का योगा टैबलेट 2 आधिकारिक तौर पर भारत में कुछ समय पहले ही लांच हुआ है लेकिन ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट में उसकी कीमत पहले ही शो करने लगी थी।

हालाकि फ्लिपकार्ट में लिनोवो योगा टैबलेट 2 आउट ऑफ स्‍टॉक दिखा रहा है। हम आपको बता दें लिनोवो का योगा टैबलेट 2 फ्लिपकार्ट में एक्‍सक्‍लूसिवली लांच जा रहा है।

लिनोवो योगा टैबलेट 2 में दिए गए फीचर

योगा टैबलेट 2 सीरज को 3 अलग-अलग साइज़ों में लांच किया गया है। जिसमें 8 इंच स्‍क्रीन साइज की कीमत 20,990 रुपए, 10 इंच स्‍क्रीन साइज की कीमत 28,991 और योगा टैबलेट 2 प्रो जिसमें 13 इंच की स्‍क्रीन दी गई है की कीमत 47,990 रुपए होगी। सभी में एंड्रायड का 4.4 किटकैट ओएस दिया गया हैं। लिनोवो ने योगा टैबलेट 2 को इस महिने के शुरुआत में पेश किया था ।

लिनोवो ने लांच की योगा की नई टैबलेट सीरीज 2, जानिए क्‍या खास है नए टैबलेट में

8 इंच और 10 इंच
योगा टैबलेट 2 के 8 इंच स्‍क्रीन वाले टैबलेट की स्‍क्रीन 1920x1200 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट दिया गया है जो 20,990 रुपए में मिलेगा वहीं 10 इंच स्‍क्रीन में 1920x1200 पिक्‍सल सपोर्ट दिया गया है जो 28,991 रुपए में मिलेगा। इसकेसाथ 13 इंच की स्‍क्रीन 2560x1440 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है जो 47,990 रुपए में मिलेगा।

8 इंच और 10 इंच के मॉडल में क्‍वॉड कोर इंटल एटम Z3745 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 1.6 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट के अनुसार 8 इंच और 10 इंच के योगा 2 टैबलेट में 6400 एमएएच बैटरी दी गई है जबकि 13 इंच के टैब में 9600 एमएएच बैटरी लगी हुई है।

13 इंच योगा 2 टैबलेट
13 इंच योगा टैबलेट 2 में क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ में क्‍वॉड कोर इंटल एटम Z3745 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8 मेगापिक्‍सल का मेन, 1.6 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। 13 इंच योगा 2 टैबलेट में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo has launched four new tablets in India, with three models of its Yoga Tablet 2 range, and the Yoga Tablet 2 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X