कम हुई लेनोवो के लेटेस्ट जी2 प्लस की कीमत, अब और भी सस्ता

लेनोवो जी2 प्लस की कीमत में कंपनी ने बड़ी कमी की है, अब यूज़र्स सस्ते में इस शानदार फोन का लाभ ले सकते हैं।

By Agrahi
|

लेनोवो ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन लेनोवो ज़ी2 प्लस की कीमत कम कर दी है। यह नई कीमत आज सोमवार दोपहर से ही लागू हैं। लेनोवो जी2 प्लस अब 14,999 रुपए की कीमत में मिलेगा, जो कि इसका 32जीबी मॉडल होगा। इस फोन की कीमत पहले 17,999 रुपए थी, यानि की पूरे 3000 रुपए की कमी।

हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)हुवावे ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन हुवावे पी8 लाइट (2017)

कम हुई लेनोवो के लेटेस्ट जी2 प्लस की कीमत, अब और भी सस्ता

लेनोवो जी प्लस स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके दो कलर वैरिएंट मिलेंगे वाइट और ब्लैक। लेनोवो जी2 प्लस के 32जीबी मॉडल के साथ 64जीबी मॉडल की कीमत भी घटाई गई है। 19,999 रुपए से कम होकर यह अब 17,499 रुपए हो चुकी है, जिसमें 2,500 रुपए की कमी की गई है।

एयरटेल ने शुरू किया पेमेंट बैंक, मिलेगा 7.25 फीसदी ब्याजएयरटेल ने शुरू किया पेमेंट बैंक, मिलेगा 7.25 फीसदी ब्याज

कम हुई लेनोवो के लेटेस्ट जी2 प्लस की कीमत, अब और भी सस्ता

लेनोवो जी2 प्लस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होता है। जिसमें पिक्सल डेंसिटी 441पीपीआई दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। जबकि इसके 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में 4 जीबी रैम है।
 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo z2 plus gets a price cut and will now start at 14,999 rs Hindi. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X