Redmi Go के बारे में जानिए कुछ खास बातें

|

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में काफी अच्छी जगह बना ली है। कंपनी किफायती दामों में सबसे बेहतर फोन बनाने के लिए जानी जाती है। बता दें, शाओमी ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi Go को यूरोपियन मार्केट और फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है।

Redmi Go के बारे में जानिए कुछ खास बातें

कंपनी के इस स्मार्टफोन को €80 में पेश किया है। जो भारतीय रुपये में 6,513 रुपये बैठती है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को यूरोप में फरवरी से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने ब्लैक और ब्लू कलर फोन को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसे एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) आउट ऑफ द बॉक्स पेश किया है। बता दें, यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड गो के साथ पेश किया गया है।

Redmi Go स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपने Redmi Go स्मार्टफोन को 5इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया है। जिसका रिजॉल्यूशन 1,280×720 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। वहीं, फोन में Qualcomm Snapdragon 425 SoC के साथ Quad-core CPU दिया गया है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.4GHz है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 1जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरी सिम के इस्तेमाल के लिए कंपनी ने फोन में अलग हाइब्रिड स्लॉट की जगह है।

शाओमी अपने तीन स्मार्टफोन्स को भारत में करेगी लॉन्च, जानें उनकी खासियतशाओमी अपने तीन स्मार्टफोन्स को भारत में करेगी लॉन्च, जानें उनकी खासियत

इसके अलावा इसमें 3,000mAh बैटरी दी गई है। जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह शाओमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने एंड्रॉयड गो को पेश किया है। Redmi Go के बैक में 8मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE इनेबल्ड ड्यू नैनो सिम स्लॉट, ब्लूटूथॉ, FM radio, microUSB port, GPS, Wi-Fi और 3.5mm ऑडियो सॉकेट जैसी काफी चीजें दी गई हैं। शाओमी कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कब उतारेगी। हालांकि इस कीमत के साथ शाओमी का Redmi Go भारतीय बाजार में चर्चा का विषय बन सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shaomi has launched his entry level smartphone Redmi Go in the European market and the Philippines. The company has introduced this smartphone in € 80. Which sits at Rs 6,513 in Indian Rupee The company's smartphone will be bought in Europe from February. The company has launched Black and Blue color phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X