एलजी ने भारत में लॉन्च किया गूगल क्रोम ओएस डेस्कटॉप

|

कोरियाई ब्रांड एलजी ने इंडियन पीसी बाजार में नए क्रोम डेस्‍कटॉप लांच किए हैं, गूगल क्रोम पर आधिरित नए ऑल इन वन पीसी को लैपटॉप की तरह भी प्रयोग किया जा सकता है। एलजी ऑनलाइन वन क्रोम डेस्‍कटॉप में 21.5 इंच की एचडी आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें गूगल आधारित सभी प्रोडेक्‍ट रन करते हैं। जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव, मैप, यूट्यूब, गूगल प्‍लस, गूगल हैंगआउट।

 

पढ़ें: देखिए ऑनलाइन क्‍या ऐसा भी हो सकता है ?

नए ऑनलाइन वन पीसी में चौथी पीढ़ी का इंटल सेलरॉन प्रोसेसर 2 जीबी रैम और 16 जीबी एसएसडी के साथ लगा हुआ है। इसके अलावा वीडियो चैट के लिए 1.3 मेगापिक्‍सल का वेबकैम और 5 वॉट स्‍पीकर भी लगे हुए हैं। कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो क्रोमबेस एआईओ में एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, लेन केबल पोर्ट ऑप्‍शन दिए गए हैं।

पढ़ें: ये हैं फेसबुक की टॉप फनी पिक्स

एलजी के अनुसार नए क्रोमबुक डेस्‍कटॉप में रोबूस्‍ट सिक्‍योरिटी का फीचर दिया गया है जो पीसी को मल्‍टी लेयर प्रोटेक्‍शन प्रोवाइड करता है इसके अलावा इसमें ऑटो क्रोम ओएस अपडेट भी मिलता रहेगा यानी आपको मैन्‍युअल अपडेट करने की इसे कोई जरूरत नहीं।

BUILT-IN WEB CAMERA

BUILT-IN WEB CAMERA

एलजी के ऑल इन वन क्रोमबुक में 1.3 मेगापिक्‍सल का वेबकैमर दिया गया है साथ की आप गूगल हैंगआउट की मदद से एक साथ 10 लोगों के साथ चैट कर सकते हैं।

GOOGLE DRIVE

GOOGLE DRIVE

एलजी क्रोमडेस्‍कटॉप में गूगल के सभी प्रोडेक्‍ट दिए गए है जैसे हैंगआउट, ड्राइव जिसकी मदद से आप अपना डेटा ऑनलाइन सेव कर सकते हैं। 

BOOTS UP IN SECONDS

BOOTS UP IN SECONDS

नए क्रोम डेस्‍कटॉप की बूटिंग स्‍पीड दूसरे डेस्‍कटॉप के मुकाबले काफी अधिक है। 

INTEL CELERON PROCESSOR
 

INTEL CELERON PROCESSOR

एलजी क्रोमडेस्‍कटॉप में इंटल सेलरॉन प्रोसेसर लगा हुआ है जो फास्‍ट परफार्मेंस देता है। 

AUTOMATICALLY STAY UP TO DATE

AUTOMATICALLY STAY UP TO DATE

क्रोमडेस्‍कटॉप में ऑटोमेटिक अपडेट ऑप्‍शन दिया गया है जिससे आपको मैन्‍युड अपडेट करने की कोई जरूरत नहीं। 

VIRUS PROTECTION

VIRUS PROTECTION

एलजी क्रोम डेस्‍कटॉप में फुल वॉयरस प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो साधारण डेस्‍कटॉप के मुकाबले पीसी को ज्‍यादा सुरक्षित रखता है। 

FULL HD 1080P

FULL HD 1080P

एलजी ऑल इन वन पीसी में फुल एचडी 1080 पिक्‍सल का सपोर्ट दिया गया है। 

IPS

IPS

एलजी क्रोमडेस्‍कटॉप में आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो फास्‍ट रिस्‍पांस टाइम के साथ ज्‍यादा कलर सपोर्ट करती है। 

READER MODE

READER MODE

डेस्‍कटॉप में दिए गए रीडर मोड की मदद से आप ई बुक और कोई भी कंटेट आराम से पढ़ सकते हैं इस मोड में आपकी आखों को पढ़ने लायक रोशनी डेस्‍कटॉप ऑटोमेटिक सेट कर देता है। 

MINIMAL FLICKER

MINIMAL FLICKER

एलजी ऑलइन वन डेस्‍कटॉप में जीरो फ्लिकर तकनीक दी गई है देर तक कंप्‍यूटर स्‍क्रीन में देखने पर आखों नुकसान पहुंचाने वाले किरणों को कम करती है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
LG may have made quite the name for being one of the top smartphone maufacturers, but that doesn't mean it has forsaken its all other operations elsewhere. Likewise, the company has introduced its first-ever Chromebase (Model 22CV241) computer in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X