अमिताभ बच्चन ने लांच किया एलजी का G-3 स्‍मार्टफोन

|

एलजी ने अपना नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन जी 3 एक नए अंदाज में लांच किया है, दिल्‍ली में एक इवेंट के दौरान बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने नए एलजी जी 3 को बाजार में पेश किया। एंड्रायड किटकैट 4.4.2 पर रन करने वाले जी 3 को दो मैमोरी ऑप्‍शन के साथ लांच किया गया है। जिसमें से 16 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 49990 रुपए और 32 जीबी वाले फोन की कीमत 55 हजार रुपए होगी।

 

फोन स्‍मार्टफोन के सभी फीचरो के साथ कुछ यूनीक फीचर भी दिए गए हैं। जैसे इसमें स्‍मार्टकीबोर्ड दिया गया है जिसकी मदद से ये कुछ भी टाइप करने से पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लेता है कि आगे आप कौन सा शब्‍द लिखने वाले हैं। जी 3 को मेटालिक, शइन गोल्‍ड, सिल्‍क व्‍हाइट, मून वॉयलेट, बर्गंडी और रेल कलर ऑप्‍शनों के साथ बाजार में उतारा गया है।

 
अमिताभ बच्चन ने लांच किया एलजी का G-3 स्‍मार्टफोन

जी 3 में दिए गए फीचर
जी 3 में 5.5 इंच की AH-IPS LCD QHD 1440x2560 रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन दी गई है जिसमें 538 पीपीआई पिक्‍सल सपोर्ट करता है। इसके अलावा एलजी के अनुसार इसकी स्‍क्रीन

को कम पॉवर की जरूरत पड़ती है जिसकी वजह से बैटरी की खपत कम होती है। इतना ही नहीं फोन में फ्रेम कंट्रोल, सीपीयू क्‍लॉकिंग और टाइमिंग कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए है । जी 3 में एंड्रायड का 4.4.2 वर्जन दिया गया है जिसे आप भविष्‍य में अपग्रेड भी कर सकते हैं। एलजी ने जी 3 में जीयूआई इंटरफेस दिया है जो इसे ऑपरेट करने में सिंपल बनाता है। इसके अलावा इसमें जी सीरीज की तरह स्‍मार्टकीबोर्ड, स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी, नॉक कोड लॉक जैसे दूसरे फीचर दिए गए हैं।

प्रोसेसर
जी 3 में 2.46 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोससर दिया गया है साथ में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 2 जीबी रैम दी गई है वहीं 32 जीबी मैमोरी वाले फोन में 3 जीबी रैम और 128 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन दिया गया है।

कैमरा
जी 3 में लगा 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा कोई साधारण कैमरा नहीं है इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है वहीं वीडियो कॉल के लिए 2.1 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

 
Best Mobiles in India

English summary
When we first came over the previously released LG G2, needless to say, the device left us amazed and wanting more. With its ultra thin bezels, the device became a major talking point on arrival. However, with time moving ahead, it's time to pass the baton to the new and coming. Hence we have the new LG G3.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X