एलजी जी 3: ये 5 फीचर इसे बनाते हैं बेस्‍ट हाईइंड स्‍मार्टफोन

|

एलजी ने स्‍मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर हाई-इंड सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए जी 3 स्‍मार्टफोन लांच किया है। बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुबंई में एक ईवेंट के दौरान एलजी जी 3 को लांच किया।

 

हैंडसेट में यूजर इंटरनेट और सॉफ्टवेयर के मामले में आपको कोई कमी नहीं मिलेगी ये न सिर्फ यूनीक फीचरों से भरा पड़ा है बल्‍कि इसमें आप एलजी जी स्‍मार्टवॉच कंपेबिल्‍टी भी दी गई है। एलजी ने अपने दूसरे स्‍मार्टफोन के मुकाबले जी 3 की स्‍क्रीन में 4 गुना ज्‍यादा बेहतरीन एचडी स्‍क्रीन दी है यानी सैमसंग और एचटीसी के लिए जी 3 एक नया सरदर्द बन सकता है। आईए जानते हैं फोन में दिए गए टॉप 5 ऐसे फीचरों के बारे में जिसकी वजह से एलजी जी 3 अपनी रेंज में सबसे बेस्‍ट स्‍मार्टफोन है।

4X Quad HD Support

4X Quad HD Support

जी 3 में कलर रीप्रोडेक्‍शन टेकनालॉजी के अलावा अन पिक्‍सलेट और अल्‍ट्राशार्प पिक्‍चर क्‍वालिटी मिलती है। स्‍क्रीन में 2,560 x1,440 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन दिया गया है जो 538 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है।

New and Simplified UI

New and Simplified UI

फोन का इंटरफेस डिज़ाइन काफी आसान है, हालाकि एलजी यूआई के बारे में काफी कम ही जानकार है तो इसे बेहतरीन यूजर इंटरफेस मानते हैं। जी 3 के यूआई में बेकार के एनिमेशन नहीं दिए गए हैं। यहां तक इसमें हर एक फंक्‍शन अलग कलर के साथ दिया गया है जिसकी मदद से इसमें ऐप आसानी से ढूड़ी जा सकती है।

OIS+ Laser AF Camera
 

OIS+ Laser AF Camera

जी 3 में लेजर ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है जो माइक्रोसेकेंड की गति से अपने सब्‍जेक्‍ट को पहचान कर फोकस सेट कर लेता है।

A Light-Weight Offering

A Light-Weight Offering

एलजी जी 3 में क्‍लासिक मेटेलिक बॉडी दी गई है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं साथ ही बैक में पावर ऑन ऑफ की दी गई है। गई है।

Support For LG G Watch

Support For LG G Watch

जी 3 में एंड्रायड एलजी जी स्‍मार्टवॉच सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से स्‍मार्टवॉच को बड़ी आसानी से फोन के साथ जोड़ सकते हैं। एलजी जी वॉच ब्‍लैक टाइटन और व्‍हाइट गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG may have quite the fan and user base back in its native in South Korea, but the company is yet to kick off a similar fan base as far as the Indian smartphone market is concerned. However, all that seems like changing with the arrival of the new G3 handset from LG.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X