16GB रैम व 16MP डुअल कैमरा के साथ LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ लॉन्च

|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी और स्मार्टफोन ब्रांड एलजी ने एलजी ने बुधवार को स्मार्टफोन मार्केट में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ लॉन्च कर दिए हैं।

कंपनी ने ये दोनों स्मार्टफोन न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन दोनों फोन को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आते हैं।

फिलहाल इन स्मार्टफोन की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इन स्मार्टफोन को मिड बजट प्राइस कैटेगिरी में पेश कर सकती है। आइए जानते हैं LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स।

16GB रैम व 16MP डुअल कैमरा के साथ LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ लॉन्च

LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन- सबसे पहले तो बता दें कि LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ में रैम और इंटरनल स्टोरेज के आधार पर अंतर है। इसके अलावा दोनों फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन समान हैं। ये दोनों फोन 6.1 इंच के फुल व्यू डिसप्ले के साथ आता है। ये डिसप्ले सुपर ब्राइट और क्वाड एचडी प्लस है। ये डिसप्ले 19:5:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को ग्रे, ब्लैक, ब्लू और रोज़ कलर वेरिएंट में पेश किया है।

एलजी के इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। LG G7 ThinQ में 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, LG G7+ ThinQ में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करते हैं।

फोटोग्राफी के लिए LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 16+16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। इस फोन का कैमरा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है। इस फोन का फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ये फोन फेसअनलॉक फीचर के साथ आता है, जिसमें फ्रंट कैमरा को चेहरे के सामने लाकर स्मार्टफोन अनलॉक किया जा सकता है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाइप सी, एफएम रेडियो और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए हैं।

इस फोन में फिज़िकल बटन दिया है। ये फोन वॉयस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ भी आता है। कंपनी का दावा है कि ये फीचर 5 मीटर दूर से भी यूजर की आवाज को पहचान सकता है। इसके अलावा ये फोन डीटीएस:एक्स समेत वर्चुअल 3डी साउंड दे सकता है।

LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ की उपलब्धता-

16GB रैम व 16MP डुअल कैमरा के साथ LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ लॉन्च

अगर आप एलजी के इन लेटेस्ट फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है कि क्योंकि एलजी ने भारत समेत बाकी देशों में इन फोन के लॉन्च और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल ये फोन कंपनी के घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में उपलब्ध हैं। यानी एलजी के फैन्स को इन फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG announced the launch of two smartphones in latest flagship range - LG G7 ThinQ and LG G7+ ThinQ - at an event held in New York.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X