13MP कैमरा के साथ LG K30 लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

|

पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी एलजी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG K30 यूनाइटेड स्टेट में लॉन्च कर दिया है। ये फोन यूएस में 225 डॉलर यानी करीब 14,998 रुपए में ऑफिशियल पेश हुआ है।

एलजी K30 कुछ महीने पहले साउथ कोरिया में लॉन्च हुए LG X4 जैसा ही है। यूएस मार्केट में ये फोन एक्सक्लूसिवली T-Mobile पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने भारत समेत बाकी देशों में इस फोन की लॉन्च डेटा और अवेलेविलिटी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में।

13MP कैमरा के साथ LG K30 लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

LG K30 स्मार्टफोन में 5.3 इंच का डिसप्ले दिया है, जो 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 425 चिपसेट दिया है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए एलजी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। ये कैमरा PDAF और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन के फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल वीडियो शूट किया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1 नॉगट आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

13MP कैमरा के साथ LG K30 लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

पावर बैकअप के लिए एलजी K30 में 2800mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वोल्ट, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिया है, जो फोन के बॉटम साइड में है।

How to check your city pollution Level ? GIZBOT HINDI

कंपनी ने एलजी K30 को मिड रेंज स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। अगर ये फोन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होता है, तो शाओमी रेडमी 5A और टेनॉर D जैसे स्मार्टफोन को कॉम्पिटीशन दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG K30 is now official in the United States for a price of $225 (approx. Rs 14,998).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X