IMC 2017: LG K7i भारत में हुआ लॉन्च, इस फोन से दूर रहेंगे मच्छर

By Agrahi
|

LG ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, यह फोन LG K7i कंपनी की के series का नया फोन है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इस हफ्ते LG K3 और LG K4 लॉन्च करेगी. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है 'Mosquito Away' technology.

IMC 2017: LG K7i भारत में हुआ लॉन्च, इस फोन से दूर रहेंगे मच्छर

LG का यह फोन एक बजट स्मार्टफोन है. इस फोन के साथ ही एक रियर कवर भी दिया गया है. बता दें कि इसमें एक खास तरह के स्पीकर हैं जो कि अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी पैदा करते हैं जिससे मच्छर दूर रहते हैं. हालांकि इस फोन में कंपनी ने एंड्रायड का पुराना ओएस मार्शमेलो दिया है.

LG K7i स्पेसिफिकेशन
LG K7i स्मार्टफोन डूअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्श'मेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 5 इंच का Oncell डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ फोन में 2जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है जो कि
LG का यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है. इस फोन की बैटरी 2500mAh की है.

'Mosquito Away' technology
इस फोन में 'Mosquito Away'टेक्नोलॉजी दी गई है, कंपनी के अनुसार इसकी मदद से फोन के आस-पास मच्छर नहीं आएंगे. दरअसल यह फोन एक रियर कवर के साथ आएगा, जिसमें एक खास तरह के स्पीकर्स हैं. इन स्पीकर्स से 30KHz अल्ट्रासोनिक साउंड वेव निकलती है, जो कि मनुष्यों के नुकसान नहीं करती है, हालांकि मच्छर नहीं आने देती.

 
Best Mobiles in India

English summary
LG K7i new budget smartphone launched in India. It comes with Mosquito away technology, read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X