8MP कैमरे वाला LG स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 6990 रुपए में उपलब्ध

By Neha
|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने पिछले साल सितंबर में अपना बजट स्मार्टफोन LG K7i लॉन्च किया था। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 'Mosquito Away'टेक्नोलॉजी के साथ आता है। अब इस फोन की कीमत कम हो गई है। LG K7i स्मार्टफोन को 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ 6990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

बता दें कि एलजी इस फोन को इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2017 में 7990 रुपए में लॉन्च किया था। अब कस्टमर्स एलजी के7i फोन को नई कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

8MP कैमरे वाला LG स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 6990 रुपए में उपलब्ध

Mosquito Away टेक्नोलॉजी-

इस फोन में 'Mosquito Away'टेक्नोलॉजी दी गई है, कंपनी के अनुसार इसकी मदद से फोन के आस-पास मच्छर नहीं आएंगे। दरअसल यह फोन बैक कवर के साथ आएगा, जिसमें एक खास तरह के स्पीकर्स हैं. इन स्पीकर्स से 30KHz अल्ट्रासोनिक साउंड वेव निकलती है, जो कि मनुष्यों के नुकसान नहीं करती है, हालांकि मच्छर नहीं आने देती हैं।

लॉन्च हुआ 'india Ka Smart TV', कीमत एक स्मार्टफोन के बराबरलॉन्च हुआ 'india Ka Smart TV', कीमत एक स्मार्टफोन के बराबर

LG K7i के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

8MP कैमरे वाला LG स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 6990 रुपए में उपलब्ध

LG K7i फोन में On-Cell HD 5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1280 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट है. फोन में मौजूद स्क्रीन बॉर्डर जो डबल फ्लैश की तरह काम करती है कि मदद से डार्क प्लेस या लो लाइट में भी ब्राइटर सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

WhatsApp Tricks in Hindi : वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलें

सैमसंग कार्निवल सेल शुरू, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये स्मार्टफोनसैमसंग कार्निवल सेल शुरू, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन

एलजी के7i स्मार्टफोन को एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है, जो फोन यूजर को स्मूद ऑपरेटिंग एक्सपीरियंस देता है। फोन में 2 जीबी रैम दिया गया है, साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉइड6.0 मार्श'मेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

एलजी के इस फोन में पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की लॉन्ग लास्टिंग रिमूवेबल बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी VoLTE सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी, एफएम रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG K7i smartphone 1000 rs price cut ke sath 6990 rs me e commerce website flipkart aur amazon india par available hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X