LG K8 और K10 (2018) लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

By Neha
|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी ने गुरुवार को अपने दो नए हैंडसेट LG K8 (2018) और K10 (2018) लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा था कि एलजी इन दोनों फोन को बार्सिलोना में 25 फरवरी को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2018) इवेंट में लॉन्च करेगी।

कंपनी ने इस इवेंट के ठीक पहले एलजी के8 और एलजी के10 स्मार्टफोन को एशिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट रीजन में लॉन्च कर दिया है। हालांकि फिलहाल इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन के पूरे फीचर्स सामने आ गए हैं।

LG K8 और K10 (2018) लॉन्च, जानें सभी फीचर्स

एलजी ने नेक्स्ट जनरेशन के LG K8 (2018) और K10 (2018) स्मार्टफोन को पिछले साल जनवरी में सीईएस 2017 में पेश किया था। ये दोनों फोन 2016 में लॉन्च K10 और K8 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन हैं। आइए जानते हैं इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

LG K8 (2018) स्पेसिफिकेशन और फीचर-

एलजी के इस फोन में 5 इंच का एचडी ऑन-सेल डिस्प्ले दिया है, जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका डिसप्ले (720x1280) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जिसका डेंसिटी 294 पिक्सल पर इंच है।

कैमरे की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। लो लाइट में सेल्फी के लिए इसका फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन का कैमरा ऑटो शॉट, गेस्चर शॉट और क्विक शेयर जैसे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन में टाइमर हेल्पर फीचर भी होगा, जो फोटो खींचने के दौरान मददगार होगा।

Paytm inbox feature : पेटीएम के inbox फीचर का कैसे करें इस्तेमाल

नेक्स्ट जनरेशन एलजी के8 में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। ज़रूरत पड़ने पर इस स्टोरेज को 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलता है।

पावर बैकअप के लिए एलजी के इस फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। ये फोन एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी को सपोर्ट के साथ आता है।

K10 (2018) स्पेसिफिकेशन और फीचर-

एलजी K10 (2018) स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो LG K10 (2018), LG K10+ (2018) और LG K10 Alpha (2018) उर्फ K10a (2018) है। इन तीनों फोन में रैम और स्टोरेज के अलग-अलग दिया है, बाकी सभी फीचर्स समान हैं। इस फोन में 5.3 इंच का एचडी ऑन-सेल डिस्प्ले दिया है, जो (720x1080) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसका डिसप्ले 277 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इन तीनों फोन को 2जीबी रैम और 3जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये फोन एंड्रॉइड 7.1.2 नॉगट पर चलेगा। इस फोन में 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। K10+ (2018) और K10 (2018) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और 8 या 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा बोकेह इफेक्ट सपोर्ट के साथ आता है।

इस फोन में 32GB और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस फोन में स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में बैटरी 3000mAh की है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE,वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, एफएम रेडियो और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट दिया है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन को कफी जल्द अनलॉक कर देता है।

कीमत और उपलब्धता-

एलजी ने फिलहाल LG K8 (2018) और K10 (2018) स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि MWC 2018 इवेंट में ये जानकारी दे देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
MWC 2018 event ke pahle LG ne apne 2 new smartphone lg K8 (2018) aur K10 (2018) ko Launch kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X