LG Q51 हुआ लॉन्च, 3 कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस

|

साउथ कोरिया की कंपनी LG ने डॉमेस्टिक मार्केट में लेटेस्ट Q सीरीज को इंट्रोड्यूस किया गया है। कंपनी का लेटेस्ट सीरीज का हैंडसेट LG Q51 है। हालांकि, इसके मॉडल नंबर की जानकारी अभी नहीं दी गई है। दावा किया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हैं। चलिए जानते हैं लेटेस्ट हैंडसेट के बारे में-

LG Q51 हुआ लॉन्च, 3 कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस

LG Q51 कीमत और उपलब्धता

एलजी क्यू51 स्मार्टफोन को फ्रोज़न व्हाइट और मूनलाइट टाइटेनियम रंग में पेश किया गया है। डॉमेस्टिक मार्केट में LG Q51 की कीमत KRW 317,000 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है। बता दें कि न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन को फिलहाल साउथ कोरिया में ही उपलब्ध कराया गया है। भारत में लॉन्च होने की अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

LG Q51 स्पेसिफिकेशन्स

LG Q51 फिलहाल एलजी की ही वेबसाइट पर लिस्टेड है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है। ये है एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ फुल-विज़न डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। एलजी पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरियंट पेश किया गया है। जो कि 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस वेरिएंट की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Poco X2 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए अब क्या और कैसा होगा बदलावयह भी पढ़ें:- Poco X2 को मिला सॉफ्टवेयर अपडेट, जानिए अब क्या और कैसा होगा बदलाव

अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो LG Q51 में ट्रिपल कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इनके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा को स्पेस दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- शाओमी के अगले इस 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा बेहद दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसरयह भी पढ़ें:- शाओमी के अगले इस 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा बेहद दमदार और लेटेस्ट प्रोसेसर

कनेक्टिविटी के लिए एलजी क्यू51 में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4,000 एमएएच की बैटरी से पावर्ड है। लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन स्टीरियो स्पीकर और 7.1 चैनल डीटीएसx3डी स्टेरो साउंड से भी लैस है। एलजी क्यू51 में गूगल असिस्टेंट बटन फोन की बाईं तरफ मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
South Korean company LG has introduced the latest Q series in the domestic market. The company's latest series handset is the LG Q51. However, information on its model number has not been given yet. It is being claimed that this smartphone has been launched in the budget segment.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X