LG के मिड रेंज फोन होंगे LG Q7 और Q7+, कीमत आई सामने

|

LG ने बुधवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Q7 और LG Q7+ की कीमत ऑफिशियली अनाउंस कर दी है। बता दें ये कि इन मिड-रेंज कैटेगिरी में आएंगे। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च कर दिया था। LG Q7 की कीमत 495,000 कोरियाई वॉन यानी करीब 30,900 रुपए और LG Q7+ की कीमत 570,000 कोरियाई वॉन यानी करीब 35,600 रुपए होगी। ये फोन कंपनी के घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को अरोरा ब्लैक और लेवेंडर वॉयलेट कलर वेरिएंट में पेश किया है।

LG के मिड रेंज फोन होंगे LG Q7 और Q7+, कीमत आई सामने

आने वाले समय में कंपनी LG Q7 और LG Q7+ को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि भारत में फोन की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई कंफर्म जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने फिलहाल LG Q7a (ऊर्फ LG G7 Alpha) की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

LG Q7 और Q7+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

LG Q7 और Q7+ में कंपनी कंपनी 5.5 इंच का फुल-एचडी+ फुलविज़न डिस्प्ले दिया है, जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। कंपनी ने दोनों फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है, जो क्वालकॉम की फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट के साथ आएंगे।

फोटोग्राफी के लिए एलजी Q7 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। Q7 प्लस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। LG Q7 और Q7+ के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।

LG Q7 और Q7+ में कंपनी ने रैम और स्टोरेज के आधार पर फर्क दिया है। LG Q7 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया है। वहीं एलजी Q7+ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आते हैं। ये फोन एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर चलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो LG Q7 और Q7+ में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी जैसे ऑप्शन दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG Q7 and LG Q7+ Price Revealed for south korean market, LG Q7 has been priced at KRW 495,000 (roughly Rs. 30,900) and the Q7+ has received a price tag of KRW 570,000 (roughly Rs. 35,600).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X