एलजी ने अपने टेक शो में पेश किया पहला 5 स्‍टार फ्रिज और मच्‍छर भगाने वाला ऐसी

|

एलजी ने दिल्‍ली में अपने टेक शो के दौरान एक साथ 230 उत्‍पादों को प्रदर्शित किया जिसमें दुनियां की सबसे बड़ी अल्‍ट्रा एचडी कर्व ओलिड टीवी, पहला फाइव स्‍टार रेटिंग फ्रिज और जी प्रो 2 फैबलेट के साथ 4जी एलटीई रेंज के स्‍मार्टफोन शामिल हैं।

इसके अलावा एलजी ने अपने टेक शो में ऐसा ऐसी पेश किया जो मचछरों को भी दूर भगाता है। एलजी इलैक्ट्रानिक्स के प्रबंध निदेशक सून क्‍वोन के अनुसार भारत हमारे सवश्रेष्‍ठ 5 बाजारों में से एक है, भारत में बेहतर से बेहतर उत्‍पाद पेश करने के लिए कंपनी ज्‍यादा से ज्‍यादा तकनीकी विशेषज्ञों की नियुक्‍ति कर रहा है।

क्‍वोन ने कहा एलजी टेक शो के जरिए वे भारतीय बाजार मे अपने उत्‍पादों की अधिक से अधिक श्रखंला उपभोक्‍ताओं के सामने आगे भी लाते रहेंगे। आईए नजर डालते हैं दिल्‍ली में ओयोजित हुए एलजी टेक शो के दौरान पेश किए गए कुछ उत्‍पादों पर,

Ultra HD curved OLED television

Ultra HD curved OLED television

टेक शो में एलजी ने दुनिया की सबसे बड़ी अल्‍ट्रो एचडी कर्व ओलिड टीवी पेश की, 77 इंच की इस कर्व टीवी को सीईएस 2014 में बेस्‍ट ऑफ इनोवेशन पुरस्‍कार भी दिया जा चुका है। टीवी में बेहतर 3डी पिक्‍चर क्‍वालिटी के साथ कलर टेंपरेचर और ज्‍यादा पिक्‍चर दिए गए हैं, टीवी का साइज 4.3 एमएम है जो बड़े साइज़ के बावजूद इसे काफी पतला बनाता है।

Web os tv

Web os tv

एलजी का नया वेब ओएस टीवी एक स्‍मार्टटीवी है जिसमें आप दूसरी डिवाइस को कनेक्‍ट करने के साथ सर्च, सेटअप, कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों के अलावा गेमिंग, मूवी, ब्रॉडकास्‍ट जैसे फीचरों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें वेब लांचर का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप देखे ला रहे कार्यक्रम में बिना किसी छेड़खानी है दूसरे कार्यक्रम सर्च कर सकते हैं।

LG ultra tv
 

LG ultra tv

टेक शो में एलजी ने 55 इंच की अल्‍ट्रा एचडी टीवी भी पेश की जिसमें 8.3 मिलियन पिक्‍सल प्रति इंच सपोर्ट दिया गया है। एलजी अल्‍ट्रा एचडी टीवी में किसी भी फार्मेट की मूवी प्‍ले की जा सकती है। अल्‍ट्रा एचडी टीवी बाजार में 49, 55, 65 और 84 इंच ऑप्‍शन के साथ मिलेगा।

LG life band touch

LG life band touch

वियरेबल गैजेट्स की रेंज में एलजी ने लाइफ बैंड टच पेश किया जिसकी मदद से आप अपनी हेल्‍थ का पूरा ख्‍याल रख सकते हैं। इसके अलावा इसे आप अपने स्‍मार्टफोन से कनेक्‍ट भी कर सकते हैं। लाइफ बैंड टच में हार्ट रेट मॉनीटर, मोशन सेंसिंग एल्‍ग्रोथ्रिम के अलावा इनकमिंग कॉल और म्‍यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एक टच ओएलईडी स्‍क्रीन पैनल भी लगा हुआ है।

LG sound plate

LG sound plate

एलजी साउंड प्‍लेट एक तरह का फ्लैट टीवी है जिसमें टीवी के बेस से ऊपर की ओर ऑडियो सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से टीवी कम जगह लेता है। एलजी साउंड प्‍लेट को रिव्‍यूड डॉट कॉम सीईएस एडीटर्स एवार्ड दिया जा चुका है। इसके अलावा इस टीवी में 3डी ब्‍लू रे प्‍लेयर और एलजी स्‍मार्ट टीवी की खूबियां भी है।

LG G2 LTE

LG G2 LTE

एलजी ने भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट में अपनी हिस्‍सेदारी को बढ़ाने के लिए एलजी जी 2 का एलटीई मॉडल भी पेश किया, जिसमें 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है, फोन का साइज 3.9 एमएम है जो काफी पतला है। इसके अलावा फोन में 3000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा लगा हुआ है।

LG stainless steel RO

LG stainless steel RO

एलजी स्‍टेनलेस स्‍टील आरओ पहला ऐसा स्‍टील आरओ वाटर प्‍यूरीफायर है जो अलग से साफ पानी का स्‍टील टैंक में सील रखता है इसमें इलेक्‍ट्रोलाइसेस स्‍टरलाइजिंग केयर और यूवी स्‍टरलाइजर की मदद से साफ पानी मिलता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X