प्रीमियम फीचर्स के साथ LG Stylo 4 लॉन्च, जानें कीमत

|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी और स्मार्टफोन ब्रांड एलजी ने अमेरिका में अपना लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन LG Stylo 4 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल मई में लॉन्च LG Stylo 3 के अपग्रेड वेरिएंट के तौर पर पेश किया है। कंपनी ने अपने मिड रेंज को फोन अमेरिका में 239 डॉलर यानी करीब 16,250 रुपए में लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें सबसे खास है फोन के साथ आने वाला स्टाइल पेन। आइए जानते हैं इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

प्रीमियम फीचर्स के साथ LG Stylo 4 लॉन्च, जानें कीमत

LG Stylo 4 स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी ने इस फोन को थिन प्रोफाइल के साथ पेश किया है। इस फोन में बेहद पतले बैजल दिए हैं। ये फोन प्रीमियम लुक के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

एलजी का ये स्मार्टफोन गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ आता है। रैम की बात करें, तो इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 2 टीबी तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फोन डीटीएस:एक्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

LG Stylo 4 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। फोन का रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है।

एलजी Stylo 4 में पावर बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए ये फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन के साथ आता है। ये फोन स्टाइल पेन के साथ आता है, जो पेन पॉप 2.1 टेक्नोलॉजी से लैस है।

एलजी ने इस फोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया है। भारत समेत बाकी देशों में इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एलजी के फैन्स को इस फोन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG Stylo 4 has been launched in the US With Stylus Pen and premium features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X