अगले महीने लॉन्च हो सकता है LG V30, ये होगी कीमत

By Neha
|

LG का फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30 अगले महीने तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। याद हो कि इस स्मार्टफोन को एलजी ने IFA 2017 इवेंट में लॉन्च किया था। अब एलजी के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलजी जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए ये स्मार्टफोन पेश करेगी। कीमत की बात करें, तो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इंडिया में ये स्मार्टफोन 47,990 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत में एलजी वी30 का मुकाबला, Samsung Galaxy S8, Galaxy Note 8, Google Pixel 2, iPhone 8 और OnePlus 5T जैसे स्मार्टफोन से हो सकता है।

 
अगले महीने लॉन्च हो सकता है LG V30, ये होगी कीमत

Phone Radar की रिपोर्ट के अनुसार एलजी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले यानी 2018 जनवरी तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। उम्मीद है कि इंडिया में इस फोन को खरीदने पर कुछ ऑफर्स भी मिल सकते हैं। फिलहाल जानते हैं LG V30 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

 

LG V30 स्मार्टफोन में 6 इंच का Quad एचडी+ एमोलेड फुलविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर जो एफ1.6 अपर्चर वाला है। वहीं, वाइड एंगल सेंसर 13 मेगापिक्ल का है जो एफ/1.9 अपर्चर वाला है।

OnePlus 5 को भी मिलेगा फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर ?OnePlus 5 को भी मिलेगा फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर ?

सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAh की नॉन रिमूवल बैटरी दी है। क्विक चार्जिंग के लिए फोन में 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। भारत में एलजी वी 30 स्मार्टफोन 8.0 ऑरियो अपडेट के साथ आ सकता है। इसका डाइमेंशन 151.7 x 75.4 x 7.3 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।

ये टेलीकॉम कंपनी फ्री दे रही है पद्मावती फिल्म का टिकटये टेलीकॉम कंपनी फ्री दे रही है पद्मावती फिल्म का टिकट

एलजी V30 स्मार्टफोन 2.35GHz स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के आधार पर फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर इन्हें 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 शामिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG V30 to arrive in India next month with price tag of Rs. 47,990. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X