MWC 2018 : LG V30S ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च, जानें लें फीचर्स

By Neha
|

टेक्नोलॉजी इवेंट एमडब्ल्यूसी 2018 शुरू हो चुका है और दिग्गज इलेट्रॉनिक कंपनियां पूरे साल मेहनत के बाद तैयार अपने फ्लैगशिप प्रॉडक्ट को इस प्लेटफॉर्म पर पेश कर रही हैं। एचएमडी ग्लोबल और नोकिया ने इस इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं।

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एलजी के फैन्स को लंबे समय से इस इवेंट का इंतजार था, जहां एलजी के पास फैन्स के लिए क्या-क्या प्रॉडक्ट है, ये पता चलेगा। एलजी ने भी इस इवेंट में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन LG V30S ThinQ लॉन्च कर दिया है।

MWC 2018 : LG V30S ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च, जानें लें फीचर्स

कंपनी ने इस इवेंट में इस फोन के फीचर्स और स्पेक्स तो जाहिर किए हैं, लेकिन फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

LG V30S ThinQ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

एलजी वी30एस थिंक स्मार्टफोन फुल विजन डिसप्ले के साथ आता है। इसमें 6 इंच का क्वाड एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दिया है, जो 2880x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 व 13 मेगापिक्सल का रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। ये डुअल रियर कैमरा एफ/1.6 अपर्चर व एफ/1.9 अपर्चर के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये लेंस वाइड एंगल लेंस 90 डिग्री लेंस के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।

एलजी के इस फोन में 6 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज के आधार पर इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 128GB और 256GB शामिल हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन का स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो दिया गया है।

खास फीचर्स की बात करें, तो इस फोन को आईपी 68 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है। इसके अलावा इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही ये फोन वॉयस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ भी आता है।

पावर बैकअप के लिए एलजी वी30एस थिंक स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है, जिसकी मदद से इस फोन को मिनटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही ये फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए, बी, जी, एन, एसी, ब्लूटूथ 5.0 बीएलई/एनएफसी/यूएसबी टाइप-सी 2.0 फीचर दिए गए हैं।

कंपनी ने इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें मोरक्कन ब्लू और प्लेटिनम ग्रे शामिल हैं। वॉयस और विजन रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का कैमरा में तीन फीचर दिए हैं, जो AI CAM, QLens और ब्राइट मोड हैं।

Budget range smartphones with Full view display (Hindi)

एलजी कंपनी इस फोन के जरिए सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 9 को काउंटर करना चाहती है। फिलहाल इस फोन की कीमत और ये फोन कब से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG company ne MWC 2018 event me LG V30S ThinQ launch kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X