LG V50 ThinQ: 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, इन फीचर्स से होगा लैस

|

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG काफी समय से चर्चा में है। कंपनी काफी समय से अपने एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। बता दें. अब कंपनी जल्द इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन को 10 मई को लॉन्च किया जाएगा।

 
LG V50 ThinQ: 5G स्मार्टफोन होगा लॉन्च, इन फीचर्स से होगा लैस

बता दें, कपंनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2019 से ठीक एक दिन पहले अपने इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की बात कही थी। स्मार्टफोन को सबसे पहले 19 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था लेकिन इसके 5G मॉडेम में आई ऑप्टिमाइजेशन इश्यू के बाद स्मार्टफोन को उस दिन लॉन्च नहीं किया गया। हालांकि इस बार कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ तैयार है।

 

V50 ThinQ 5G देगा फोल्डेबल फोन का अहसास

स्मार्टफोन को लेकर काफी खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि LG कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले तीन साउथ कोरियाई टेलीकॉम कंपनियों के साथ समझौता किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स के 5G एक्सपीरियंस को खराब नहीं करना चाहती है। बता दें, कई 5G स्मार्टफोन्स को लेकर इश्यू सामने आए है। Samsung Galaxy S10 5G का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने बताया कि जब वे LTE से 5G में स्विच करते हैं तो भी उन्हें स्लो स्पीड जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:- Samsung और LG के दो प्रीमियम स्मार्टफोन, कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?यह भी पढ़ें:- Samsung और LG के दो प्रीमियम स्मार्टफोन, कौनसा खरीदना पसंद करेंगे आप...?

ऐसे में LG अपने 5G स्मार्टफोन को लेकर पूरी तरह से निश्चित रहना चाहती है। स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी अपने स्मार्टफोन में दो स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है, जो यूजर्स को एक फोल्डेबल फोन की तरह फील देगा। वहीं, कंपनी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को साउथ कोरिया में 1,199,000 KRW की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है, जो भारतीय कैरेंसी के मुताबिक 71 हजार रुपये होगी।

Best Mobiles in India

English summary
South Korea's electronics company LG has long been in discussion. The company has been working on a smartphone for a long time. Let me know Now the company will soon launch this smartphone. This smartphone will be launched in the name of LG V50 ThinQ 5G. The company said that the smartphone will be launched on May 10.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X