डबल डिस्प्ले वाला एक नया फोन 12 नवंबर से होगा उपलब्ध, फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर शुरू

|

LG Velvet एक ऐसा फोन है, जो यूज़र्स को काफी आर्कषित करता है। इसका डिजाइन इतना खास है कि एक बार अगर आपकी नज़र पड़ जाए तो आप इसे यूज़ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस फोन को अब भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी डुअल स्क्रीन है। आइए आपको इस फोन की खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध

फ्लिपकार्ट ने इस फोन को अपने वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से पता चल रहा है कि इस फोन को 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने LG Velvet की कीमत 36,990 रुपए रखी है। वहीं LG Valvet डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन की कीमत 49,990 रुपए है। आपको बता दें कि फिलहाल, इसी डुअल स्क्रीन वाले फोन को प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन को ऑरोरा सिल्वर और न्यू ब्लैक कलर में बिक्री के लिए पेश किया गया है।

इस फोन की बड़ी डिस्प्ले और प्रोसेसर
 

इस फोन की बड़ी डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी ने 6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले की खास बात इसका सिनेमा फुलविज़न पोलेड डिस्प्ले है। इस फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। हालांकि ये प्रोसेसर इस फोन के भारतीय वेरिएंट में दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन का कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में तीन कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, जो 120 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। इस फोन का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया है जो 81 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।

इस फोन  की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में कंपनी ने 4,300 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने डुअल एलटीई, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.1 और टाइप सी पोर्ट समेत काफी सारे खास फीचर्स दिए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Flipkart has made this phone available for pre-order on its website. The listing of Flipkart is showing that this phone will be released on November 12. Talking about the price of this phone, the company has priced LG Velvet at Rs 36,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X