LG Wing भारत में हुआ लॉन्च, ये हैं सारी खूबियां

|

साउथ कोरियन कंपनी एलजी अपने एक्सप्लोरर प्रोजेक्ट के तहत पहला डिवाइस भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने आज अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन LG Wing को टेक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन की खासियत है कि ये ड्यूल स्क्रीन से लैस है और काफी अपग्रेडेड फोन है। इसकी एक स्क्रीन स्विवेल है जो कि 90 डिग्री तक रोटेट हो सकती है। फोन में प्रप्राइइटेरी सॉफ्टवेयर को भी फीचर किया गया है जिसमें स्विवेल मोड है। यानि अब यूज़र के पास बेसिक मोड औरर स्विभल मोड होंगे। बता दें कि एलजी विंग को पिछले महीने ग्लोबली पेश किया गया था और कुछ हफ्ते पहले इसे साउथ कोरियन मार्केट में लाया गया था।

एलजी विंग कीमत और उपलब्धता

एलजी विंग कीमत और उपलब्धता

एलजी विंग का बेस वेरियंट 128 जीबी का है जिसकी भारत में 69,990 रुपए कीमत है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन ऑरोरा ग्रे और इल्यूज़न स्काई रंग में बेचा जाएगा। भारत में 9 नवंबर से फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। एलजी विंग को साउथ कोरिया में KRW 1,098,900 (लगभग 71,600 रुपये) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया था। बता दें कि भारत में फिलहाल इसके 256 जीबी वेरियंट को लॉन्च नहीं किया गया है।

LG Wing स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

LG Wing स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स

एलजी विंग एक काफी खास फोन है। इसमें एक हिंज है जो हाइड्रॉलिक डैमपर के साथ डुअल स्प्रिंग और डुअल लॉक को इस्तेमाल करती है जिससे फोन की स्क्रीन रोटेट सकती है। जैसा हमने ऊपर बताया कि ये फोन ड्यूल स्क्रीन से लैस है। फोन की प्राइमरी स्क्रीन के पिछले हिस्से पर थर्मोप्लास्टिक पॉलीऑक्सीमिथलीन का इस्तेमाल किया है।

फोन का अगला हिस्सा 90 डिग्री तक होगा रोटेट

फोन का अगला हिस्सा 90 डिग्री तक होगा रोटेट

नए फॉर्म फैक्टर के कारण यूज़र के पास अब बेसिक मोड और स्विभल मोड हैं। स्विभल मोड के बारे में कंपनी का कहना है कि फोन का अगला हिस्सा 90 डिग्री तक रोटेट हो सकता है। रोटेशन के बाद मेन स्क्रीन लैंडस्केप मोड में आ जाएगी। इससे स्क्रीन वाइड होने का अहसास देगी। यानि प्राइमरी स्क्रीन पर आप वीडियो देख सकते हैं और दूसरी स्क्रीन पर आप कोई दूसरा काम भी कर सकेंगे।

6.8 इंच की होगी डिस्प्ले

6.8 इंच की होगी डिस्प्ले

ये स्मार्टफोन मल्टी ऐप फीचर से लैस है। इसमें ऐप्स के जोड़े का शॉर्टकट क्रिएट किया जा सकता है। ताकि वो दोनों स्क्रीन पर एक साथ यूज़ हो सकें। स्मार्टफोन ग्रिप लॉक से लैस है। आपको इसे इनेबल करना होगा जिसके बाद दूसरी स्क्रीन स्क्रीन ग्रिप का काम करेगी। वहीं, एलजी विंग की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राइमरी डिस्प्ले 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) पी-ओलेड फुलविज़न है। सेकेंडरी स्क्रीन 3.9 इंच की है। जो कि फुल एचडी+ (1,080x1,240 पिक्सल) जी-ओलेड पैनल है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर भी होगा शामिल

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी का रैम मौजूद है। फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल है, एफ/ 1.9 अपर्चर के साथ सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का तीसरा सेंंसर है। फोन में गिंबल मोशन कैमरा फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है।

4000 एमएएच की बैटरी और 5जी कनेक्टिविटी

फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन्स हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। लेकिन भारत में सिर्फ 128 जीबी को पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन की 4,000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग 4.0+ 25 वॉट सपोर्ट से लैस है। फोन का डायमेंशन 169.5x74.5x10.9mm और भार 260 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG has introduced the first device in India under its Explorer project. The company has today launched its latest smartphone LG Wing in the tech market. The specialty of the phone is that it is equipped with a dual screen and is a highly upgraded phone. It has a screen swivel that can rotate up to 90 degrees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X