एलजी एक्स500 लॉन्च, फोन में है 4500mAh बैटरी

एलजी का नया स्मार्टफोन एक्स500 लॉन्च हो गया है, यह 4500mAh बैटरी फोन देगा 20 घंटे विडियो देखने का मजा, बिना रुकावट।

By Agrahi
|

एलजी ने कल ही इस बार की पुष्टि की थी कि कंपनी इस हफ्ते एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कहा गया था कि यह आने वाला स्मार्टफोन बिग बैटरी वाला होगा। इतना ही नहीं कंपनी यह भी कहा था कि एजी का ने स्मार्टफोन कोरिया में अन्य सभी पॉवर कैपेसिटी स्मार्टफोन को टक्कर देगा।

जियो यूज़र्स हैं तो खुश हो जाएं, जियो एक बार फिर नंबर 1जियो यूज़र्स हैं तो खुश हो जाएं, जियो एक बार फिर नंबर 1

एलजी एक्स500 लॉन्च, फोन में है 4500mAh बैटरी

अपने इस दमदार स्टेटमेंट के बाद एलजी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। एलजी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को एक्स500 के नाम से पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट है कि यह यूज़र को बिना चार्ज के 20 घंटों की विडियो प्ले करने की सुविधा देता है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह इस बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में एक घंटे का समय लगता है।

स्नैपड्रैगन 660 के साथ ओप्पो आर11 होगा पहला, गीकबेंच पर हुआ लिस्टस्नैपड्रैगन 660 के साथ ओप्पो आर11 होगा पहला, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

एलजी एक्स500 लॉन्च, फोन में है 4500mAh बैटरी

डिस्प्ले, रैम और स्टोरेज
एलजी एक्स500 में है 5.5 इंच का एलसीडी एचडी डिस्प्ले, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसके साथ 2जीबी रैम दी गई है। फोन में 32जीबी की स्टोरेज है जिसे 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

एलजी एक्स500 लॉन्च, फोन में है 4500mAh बैटरी

कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेयर
एलजी एक्स500 में 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जिसके साथ है एलईडी फ़्लैश लाइट भी। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4500mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 18 घंटों का कॉल टाइम देती है। वहीं 810 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देगी। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है।

कीमत
एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्स500 की कीमत 319,000 कोरियाई वोन रखी है, यानी कि करीब 18,361 रुपए। यह कोरिया में 9 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG X500 with 4500mAh battery launched: Price and other key features. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X