ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 टैबलेट और स्‍मार्टफोन

|
ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 टैबलेट और स्‍मार्टफोन

नोकिया आशा 308 और आशा 309

नोकिया ने आशा सीरीज के तहत इस महिले दो नए फोन लांच किए । नोकिया आशा 308 और 309 के नाम से लांच किए गए नए दोनों फोन में टच स्‍क्रीन इंटरफेस दिया गया है। नोकिया ने एक बार फिर लो कॉस्‍ट यानी बजट रेंज को ध्‍यान में रखते हुए नए फोन लांच किए हैं।

नोकिया आशा 308

आकार : आशा 308 का साइज 109.9 x 54.0 x 13.0 एमएम और भार 104 ग्राम है

डिस्‍प्‍ले : फोन में 3 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 400 x 240 पिक्‍सल को सर्पोट करती है।

ओएस: आशा 308 में नोकिया का सिम्‍बेइयन ओएस (सीरीज 40) ओएस मौजूद है।

कैमरा: हैंडसेट में 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा साथ में ऑटो फोकस की सुविधा मौजूद है।

मैमोरी: 308 में 64 एमबी इंटरल मैमोरी दी गई है साथ में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी: डेटा ट्रांसफर करने के लिए वाईफाई, ब्‍लूटूथ और माइक्रो यूएसबी 2.0 ऑप्‍शन उपलब्‍ध है।

बैटरी: आशा 308 में 1,110 एमएएच की बीएल 4यू बैटरी दी गई है जो 6 घंटे का टॉक टाइम और 510 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

पढ़ें: टॉप 5 स्‍टूडेंट एंड्रॉएड एप्‍लीकेशन

नोकिया आशा 309

आकार : आशा 309 का आकार 109.9 x 54.0 x 13.2 एमएम और भार 102 ग्राम है।

डिस्‍प्‍ले : हैडसेट में 3 इंच की डब्‍लूक्‍यूवीजीए कैपेसिटिव मल्‍टीटच स्‍क्रीन दी गई है जो 400 x 240 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

ओएस: आशा 309 में नोकिया का सीरीज 40 ओएस प्‍लेटफार्म मौजूद है।

कैमरा: हैडसेट में 2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा इनबिल्‍ड है।

मैमोरी: आशा 309 में 64 एमबी इंटरनल मैमोरी , 128 एमबी मास स्‍टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी: हैडसेट में 3.0 ब्‍लूटूथ, वाईफाई और माइक्रोयूएसबी 2.0 ऑप्‍शन दिया गया है।

बैटरी: फोन में इनबिल्‍ड 1,110 एमएएच बैटरी 6 घंटे का टॉक टाइम और 650 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कीमत: आशा 309 और 308 को भारतीय बाजार में 5,300 रुपए में लांच किया गया है।पढ़ें: 9 बेहतरीन लैपटॉप डॉक्‍स जो आपके लैपटॉप रखेंगे कूल

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X