Lok Sabha Election Result 2019: सभी ताजा अपडेट के साथ यहां देखें लाइव चुनाव नतीजे

|

Election Result 2019 के 17वीं लोकसभा के लिए आज मतों की गणना हो रही है। पूरा देश आज टीवी के आगे रिजल्ट के परिणाम का इंतजार कर रहा है। हालांकि अगर आप घर से बाहर हैं और टीवी में चुनाव के रिजल्ट को नहीं देख पा रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट लाइव देख सकते हैं। बता दें, यूजर्स Youtube, Zee5, Hotstar, Jio, SonyLiv, और Voot जैसे ऐप्स पर लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट लाइव देख सकते हैं।

 
Lok Sabha Election Result 2019: सभी ताजा अपडेट के साथ यहां देखें लाइव चुनाव नतीजे

Youtube

यूट्यूब पर लोकसभा चुनाव 2019 के लाइव रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले हैंडसेट में Youtube ओपन करें। होम स्क्रीन पर यूट्यूब की ओर से Election Results 2019 वॉच लाइव का बटन दिया जा रहा है। बता दें, इलेक्शन रिजल्ट के लिए प्रसार भारती ने यूट्यूब से पार्टनरशिप की है। यहां आप डीडी न्यूज के माध्यम से लाइव इलेक्शन रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही आप यूट्यूब पर कई न्यूज चैनल्स लाइव देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणामयह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: अपने स्‍मार्टफोन पर ऐसे देखें चुनाव परिणाम

Hotstar

हॉटस्टार पर इलेक्शन के रिजल्ट की लाइव कवरेज देखने के लिए सबसे पहले हॉटस्टार के न्यूज सेक्शन पर क्लिक करें। ऐप पर कई सारे न्यूज चैनल को लाइव उपलब्ध कराया गया है, जहां से आसानी ने रिजल्ट को देखा जा सकता है।

Sony Liv

Sony Liv पर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 देखने के लिए Sony Liv ऐप पर मौजूद न्यूज चैनल्स पर Election Result 2019 की कवरेज को लाइव देखा जा सकता है।

Zee5

Zee5 पर लोकसभा चुनाव के मतों की गणना की लाइव कवरेज को देखा जा सकता है। बता दें, ऐप पर जी न्यूज, जी हिंदुस्तान, जी 24 तास, जी राजस्थान, डीडी न्यूज और जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, जी सलाम जैसे काफी सारे न्यूज टीवी चैनल लाइव कवरेज दे रहे हैं। इसी के साथ यह सभी चैनल देखने के लिए किसी भी सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Zomato का सवाल, कौन बनेगा प्रधानमंत्री, जवाब दो 500 रुपए जीतोयह भी पढ़ें:- Zomato का सवाल, कौन बनेगा प्रधानमंत्री, जवाब दो 500 रुपए जीतो

Voot

Voot ऐप नेटवर्क 18 की OTT ऐप है, जिसपर 2019 के चुनाव रिजल्ट को लाइव देखा जा सकता है। Voot App पर न्यूज 18 नेटवर्क के सभी चैनल (Election Result 2019 On Voot) लाइव देखे जा सकते हैं।

Jio Tv

Jio TV App पर भी काफी सारे न्यूज चैनल्स को लाइव दिखाया जा रहा है, जिनमें Election Result 2019 की कवरेज को देखा जा सकता है।

Oneindia News

वनइंडिया न्‍यूज़ पर आप न सिर्फ हिंदी बल्‍कि कई दूसरी भाषाओं जैसे कन्‍नड़, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम के अलावा अंग्रेजी में भी चुनाव के नतीजे देख सकते हैं। साइट में जाने के लिए hindi.oneindia.com पर क्‍लिक करें। यहां से आप सीधे हर आंकड़ों और चर्चाओं के साथ चुनावों के नतीजे देख पाएंगे।

Best Mobiles in India

English summary
Elections are being counted today for the 17th Lok Sabha of Election Result 2019. The whole country is waiting for the result of the results ahead of the TV today. However, if you are out of the house and are unable to see the results of the election in TV, then we will tell you how you can see the results of the Lok Sabha elections in your smartphone live.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X