भारतीय रेलवे में आई ढेरों वैकेंसी, यहां देखें लिंक और जल्दी भरें आवेदन

|

NSSO के डेटा के अनुसार भारत में पिछले साल यानि 2018 में बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा हुई है। इसके कई कारण है, जिनमें से एक कारण हाल में चल रही मंदी भी है। ऐसे में काफी कामकाजी लोग बेरोजगार हो गए हैं और रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नए रोजगार के कोई अवसर नहीं आ रहे हैं।

भारतीय रेलवे में आई ढेरों वैकेंसी, यहां देखें लिंक और जल्दी भरें आवेदन

ऐसे में रेलवे ने एक वैकेंसी की घोषणा की है। हम आपको रेलवे में आई इस भर्ती परीक्षा के बारे में बताते हैं। अगर आप भी रेलवे की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए हमारा ये आर्टिकल काफी काम आ सकता है। रेलवे ने ये नौकरियां पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यानि NFR - North Frontier Railway के लिए निकाली है। NFR - North Frontier Railway ने काफी ज्यादा संख्या में भर्ती के लिए आवेदन निकाले हैं।

NFR - North Frontier Railway में नौकरी

आपको बता दें कि अगर आप इस परीक्षा में शामिल होकर रेलवे की इस नौकरी को पाना चाहते हैं तो आप बिना वक्त गवाएं जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए अप्लाई करें क्योंकि इसमें अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर यानि कल तक ही है। इस नौकरी में आवेदन करने के लिए युवक और युवतियों की न्यूनतम आयु 15 और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- एक मिनट से भी कम समय में एक एजेंट ने बुक कर दिया ₹11,17,000 का 426 रेलवे टिकटयह भी पढ़ें:- एक मिनट से भी कम समय में एक एजेंट ने बुक कर दिया ₹11,17,000 का 426 रेलवे टिकट

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। NFR - North Frontier Railway ने ये वैकेंसी एक्ट अपरेंटिस (Act Apprentice) के लिए निकाली है। रेलवे की इस नौकरी के पद का नाम एक्ट अपरेंटिस (Act Apprentice) है। इस पद के लिए North Frontier Railway को 2590 कर्मी चाहिए यानि इसके लिए पदों की संख्या 2590 है।

जल्दी करें आवेदन

इसके अलावा आपको एक बार फिर से ध्यान दिला दें कि इस नौकरी में आवेदन करने का वक्त 31 अक्टूबर के शाम 5 बजे तक ही है। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो अगर समय पर प्रतिभागियों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगर उम्मीदवार फॉर्म भरने में कोई गलती करते हैं या किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देते हैं तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा यानि आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। लिहाजा तमाम जानकारी से अवगत होने के बाद ही आवेदन करें। इसके बाद चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

नोट:- इस परीक्षा के बारे में विशेष जानकारी के लिए यहां दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें और ध्यान से पढ़कर इस फॉर्म को भरें और समय पर भेजें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Railways has announced a vacancy. Let us tell you about this recruitment exam in Railways. If you too are preparing for railway job, then this article can be very useful for you. Railways have taken these jobs for Northeast Frontier Railway i.e.NFR - North Frontier Railway. NFR - North Frontier Railway has withdrawn applications for recruitment in large numbers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X