2020 का चौथा चंद्रग्रहण लगेगा कल, जानिए वक्त और यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

|

पृथ्वी पर एक बार फिर ग्रहण की छाया पड़ने वाली है। इस बार की ये छाया चंद्रगहण के रूप में सामने आएगी। ये इस साल यानि 2020 का तीसरा चंद्रगहण होगा जो 4 जुलाई को लगेगा। हालांंकि भारतीय समयनुसार इसका समय 5 जुलाई के सुबह होगा क्योंकि इस बार का चंद्रगहण धरती के दूसरे भाग में लगने जा रहा है।

2020 का चौथा चंद्रग्रहण लगेगा कल, जानिए वक्त और यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

2020 का चौथा चंद्रग्रहण लगेगा कल

आइए आपको इसके बारे में सभी बाते बताते हैं। इस बार जो चंद्रग्रहण लग रहा है इसे पेनुमबल कहते हैं। इसे बक मून भी कहा जाता है। इस बार के चंद्रगहण की बात करें तो ये अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानि 4 जुलाई को लगेगा और इस बार की इस खगोलीय घटना को अमेरिका के निवासी देख पाएंगे।

चंद्रग्रहण का टाइमटेबल

अमेरिका के समयनुसार इस बार के चंद्रग्रहण को 4 जुलाई की रात 11:07 ईडीटी को शुरू होगी। उस वक्त में भारत में 5 जुलाई की सुबह 8:37 मिनट हो रहा होगा। ये चंद्रग्रहण अमेरिका के समयनुसार 5 जुलाई के 12:29 ईडीटी यानि भारतीय समयनुसार 5 जुलाई की सुबह 9:59 मिनट के वक्त सबसे ज्यादा दिखेगा और 5 जुलाई को 1:52 बजे ईडीटी यानि भारतीय समयानुसार 5 जुलाई को सुबह 11:22 बजे पर खत्म हो जाएगा।

कहां-कहां दिखेगा ये ग्रहण

आपको बता दें कि इस बार के चंद्रग्रहण को भारत के लोग नहीं देख पाएंगे। 2020 के चौथे चंद्रग्रहण को दक्षिण / पश्चिम यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, हिंद महासागर, प्रशांत, अंटार्कटिका और अटलांटिक के ज्यादातर लोग इसे देख पाएंगे।

इस बार के चंद्रग्रहण को कैसे देखें

हम आपको हर बार के चंद्र और सूर्यग्रहण की लाइव वीडियो अपने आर्टिकल्स में दिखाते हैं। इस बार भी आप हमारे इस आर्टिकल में चंद्रग्रहण की लाइव फुटेज देख पाएंगे क्योंकि हम इसका लिंक यहां पर अटैच कर रहे हैं।

इस तरीके से यूट्यूब पर देखें

इसके अलावा भी आप यूट्यूब के अलग-अलग चैनलों के माध्य्मों से भी सीधा चंद्रग्रहण के प्रसारण को देख सकते हैं। आप अगर भारत में भी हैं और इस ग्रहण को देखना चाहते हैं तो भारतीय समयनुसार आप कल यानि 5 जुलाई, दिन रविवार को सुबह 8:37 मिनट पर यूट्यूब खोलें और उसमें Slooh और Virtual Telescope के चैनल्स पर जाकर चंद्रग्रहण को देखें।

 
Best Mobiles in India

English summary
The shadow of the eclipse is about to fall once again on Earth. This time this shadow will appear as Chandra Ghan. This will be the third lunar eclipse of this year i.e. 2020 which will be held on 4th July. However, according to Indian time, its time will be on the morning of July 5 because the lunar eclipse of this time is going to be in the second part of the earth.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X