धोनी आजकल सपने में भी इस गेम को खेलते रहते हैं

|

भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल क्या कर रहे हैं...? इस सवाल का जवाब है कि दिन-रात पबजी खेल रहे हैं। दरअसल, धोनी इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने घर में परिवार के साथ दिन बिता रहे हैं। इस वक्त बाहर कहीं भी वो जा नहीं सकते हैं। ऐसे में उन्होंने पबजी से दोस्ती कर ली है।

धोनी आजकल सपने में भी इस गेम को खेलते रहते हैं

धोनी ने पबजी को बनाया अपना दोस्त

आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी एक लाइव सेशन कर रही थी। उस लाइव सेशन में साक्षी ने बताया कि धोनी आजकल सिर्फ पबजी ही खेलते रहते हैं। पबजी के साथ धोनी इतने मशग़ूल हो गए हैं को सोते वक्त भी पबजी की ही बातें करते रहते हैं। साक्षी ने कहा कि आजकल पबजी ने ही उनका बेड हड़प लिया है।

बाइक्स के साथ टाइम पास

साक्षी ने बताया कि धोनी के पास एक ऐसा सोचने वाला दिमाग है, जो कभी आराम नहीं करता है। ऐसे में जब वो वीडियो गेम खेलते हैं तो उनका दिमाग किसी दूसरी चीज में डाइवर्ट होता है, जो एक अच्छी चीज है। साक्षी ने बताया कि धोनी को बाइक्स से भी काफी प्यार है। उनके पास 9 बाइक्स है। वो आजकल खाली वक्त में अपने बाइक्स के पार्ट्स को खोल कर उसमें कुछ नए पार्ट्स लगाकर बाइक को एक नया रूप देते हैं।

यह भी पढ़ें:- Remove China App: गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोडयह भी पढ़ें:- Remove China App: गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

साक्षी ने बताया कि धोनी ने बाइक को नया रूप देने के लिए कुछ पार्ट्स खरीदे थे। एक दिन उन्होंने अपनी बाइक के सभी पार्ट्स को खोलकर, नए पार्ट्स को जोड़कर पूरे बाइक को फिट किया और दूसरे दिन जब बाइक स्टार्ट करने गए तो पता चला कि उस बाइक में एक पार्ट मिस हो गया है और धोनी को फिर से पूरी बाइक खोलकर फिट करनी पड़ी। लिहाजा, इस तरह से बाइक और पबजी के साथ ही धोनी लॉकडाउन का वक्त काट रहे हैं।

धोनी की वापसी कब होगी...?

धोनी के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था, जिसमें टीम इंडिया हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। उस मैच में स्लो रन रेट के साथ बैटिंग करने की वजह से धोनी को बहुत आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। उस मैच के बाद से धोनी ने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

बीसीसीआई ने भी धोनी को अक्टूबर 2019 - सितंबर 2020 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है। धोनी के फैन्स को उनसे आईपीएल 2020 में अच्छा खेल दिखाने और टीम इंडिया में वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह इस साल अभी तक आईपीएल का आयोजन नहीं हो पाया है। अब देखना होगा कि लॉकडाउन और कोविड 19 के बाद धोनी का करियर कहां तक जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
What is the most successful former captain of the Indian team, Mahendra Singh Dhoni doing nowadays…? The answer to this question is that pubg are playing day and night. In fact, Dhoni is spending days with family in his home because of the lockdown these days. Right now they cannot go anywhere. In such a situation, he has befriended PUBG.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X