मोबाइल में पैसे खत्‍म हो गए हों तो इंटरनेट से करें फ्री कॉल

|

मोबाइल फोन में कॉल के अलावा हम कई काम करते हैं जैसे मेल चेक करना, फोटो खींचना, गेम खेलना इसके अलावा खाली समय में अपने मनपसंद गाने सुनना। लेकिन अगर यही मोबाइल फोन कहीं खो जाए या फिर उसमें बैलेंस खत्‍म हो जाए तो हमारे पसीने छूटने लगते हैं। फिर भले ही आपके फोन में ढेरों इंटरटेनमेंट के साधन क्‍यों न हो लेकिन अगर आपके फोन में कॉल करने के लिए बैलेंस नहीं हैं तो फिर वो किसी काम का नहीं।

वैसे आजकल कई कंपनियां फ्री कॉल करने की सुविधा भी दे रही है जिसमें तय शुदा राशी फ्री कॉल करने के लिए पहले ही चार्ज कर ली जाती है या फिर आपको कुछ राशी बैलेंस में दे दी जाती है जिसे कुछ समय के बाद आपके एकाउंट से अपने आप डिडेक्‍ट कर लिया जाता है। इसके अलावा दूसरा रास्‍ता ये है कि अगर आपके फोन में बैलेंस खत्‍म हो गया है लेकिन इंटरनेट बैलेंस है तो इंटरनेट की मदद से आप फ्री वॉयस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। आईए जाने कैसे

मोबाइल में पैसे खत्‍म हो गए हों तो इंटरनेट से करें फ्री कॉल

स्काइप
स्‍काइप की मदद से आप ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ यानी जिस व्‍यक्ति से आप बात करना चाहते हैं उसके पास भी स्‍काइप एकाउंट होना चाहिए। स्‍काइप में एक बार एकाउंट बनाने के बाद आप इंटरनेट की मदद से जीभर कर वीडियो कॉल कर सकते हैं।

गूगल वॉयस

1- सबसे पहले अपने पीसी में गूगल वॉयस इंस्‍टॉल करें (गूगल वॉयस इंस्‍टॉल करने के लिए क्लिक करें
2- इसके बाद गूगल वॉयस को ओपेन करें और जिस नंबर पर कॉल करनी है वो नंबर लिखें
3- नंबर लिखने के बाद कनेक्‍ट ऑप्‍शन पर क्लिक करें
4- जैसे ही यूजर आपका फोन कॉल उठाएगा नीचे चैटिंग ऑप्‍शन भी ओपेन हो जाएगा। यानी आप चाहें तो चैटिंग भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can make a call from your Gmail account from your Google Chat list or your email. Make a call using your Google Chat list You'll know you're using Google

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X