दिवाली में करें सस्ती हवाई यात्रा, जानिए कहां-कितना मिलेगा कैशबैक और डिस्काउंट

|

दिवाली का त्योहार अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में कई लोग दिवाली का त्योहार अपने घर जाकर अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। कुछ लोग इस वक्त घर जाने के लिए पहले से टिकट बुकिंग नहीं कर पाते हैं और अब अचानक फ्लाइट टिकट बुक कराने में काफी ज्यादा रकम भी लग जाती है।

 
दिवाली में करें सस्ती हवाई यात्रा, जानिए कहां-कितना मिलेगा कैशबैक और डिस्काउंट

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो यह ख़बर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इसमें हम आपके लिए कुछ ऐसी डील्स और डिस्काउंट की जानकारी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आपको फ्लाइट टिकट बुक करने में छूट मिल जाएगी। फ्लाइट टिकट की बुकिंग के लिए कई टिकट बुकिंग ऐप्स ग्राहकों को ऑफर्स पेश करती ही रहती है।

फेस्टिवल टाइम में भी कई ऐप्स डिस्काउंट ऑफर्स पेश करती है। ऐसे ही कुछ ऐप्स में मिल रहे डिस्काउंट के बारे में हम आपको बताएंगे।

1. MakeMYTrip

1. MakeMYTrip

MakeMyTrip यानि एमएमटी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। इस ऐप के जरिए कई लोग टिकट बुक करते हैं। लिहाजा, आजकल अगर आप भी इस ऐप के जरिए फ्लाइट की टिकट बुक करेंगे तो आपको MMT वॉलेट का इस्तेमाल करने पर 400 रुपए का इस्टेंट डिस्काउंट और 400 रुपए कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको ‘MMTPAY' प्रोमोकोड का उपयोग करना होगा।

3. Amazon Pay
 

3. Amazon Pay

इसी तरह अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए अमेजन पे वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5% का डिस्काउंट ( अधिकतम- 600 रुपए) के साथ 7.5% का एक्सट्रा कैशबैक (अधिकतम- 600 रुपए) दिया जाएगा। ये कैशबैक राशि अमेजन पे वॉलेट में जमा हो जाएगी। आपको बता दें कि बुकिंग के तीन दिन बाद यह कैशबैक आपके अमेजन अकाउंट में जमा हो जाएगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ‘AMZFEST' प्रोमोकोड का उपयोग करना होगा। इस ऑफर की वैधता 5 नवंबर है।

4. Paytm

4. Paytm

पेटीएम ने भी दिवाली के मौके पर फ्लाइट टिकट पर कुछ ऑफर्स पेश किए हैं। पेटीएम से फ्लाइट टिकट बुक करने पर 500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक पेटीएम वॉलेट में ही जमा करा दिया जाएगा, जिसे यूजर्स किसी अन्य काम में पेटीएम के जरिए ही उपयोग कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ‘FLYQ500' उपयोग का इस्तेमाल करना होगा।

वहीं अगर आप एक साथ दो टिकट बुक करते हैं तो आपको 555 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको ‘FLYTWO' प्रोमोकोड डालना पड़ेगा। वहीं अगर आप एक साथ तीन टिकट बुक करते हैं तो आपको 888 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको ‘FLYTHREE' प्रोमोकोड डालना पड़ेगा। वहीं अगर आप चार टिकट एक साथ बुक करते हैं तो आपको 1,200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको ‘FLYTOGETHER' प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा।

5. Ixigo

5. Ixigo

Ixigo.com पर भी छूट दी जा रही है। अगर आप यहां से टिकट बुक करेंगे तो आपको 750 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा, जो Ixigo money में जमा हो जाएगा। इस कैशबैक को यूजर्स अगली फ्लाइट टिकट बुकिंग में उपयोग कर पाएंगे। हालांकि आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 4,000 रुपए तक की फ्लाइट टिकट बुक करनी होगी। वहीं इसके लिए आपको ‘FEST750′ प्रोमोकोड उपयोग करना होगा।

6. Flipkart

6. Flipkart

फ्लिपकार्ट ने भी मेक माई ट्रिप के साथ साझेदारी करके फ्लाइट टिकट सेल करने की शुरुआत की थी। यह सेवा तत्काल सिर्फ ऐप पर ही दी जा रही है। यहां से फ्लाइट टिकट बुक करने पर यूजर्स को 15% का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह ऑफर क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर दिया जा रहा है।

2. Yatra

2. Yatra

इस लिस्ट में Yatra.com का भी नाम शामिल है। इस ऐप के जरिए भी फ्लाइट टिकट बुक करने पर छूट मिलेगी। इस वेससाइट पर PayPal अकाउंट से पेमेंट भुगतान करने पर 1,200 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट और 400 रुपए कैशबैक PayPal अकाउंट में मिलेगा। आपको बता दें कि कैशबैक और डिस्काउंट का अमाउंट आपके बुकिंग अमाउंट पर निर्भर करते हैं। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको चेकआउट के समय "YTPAYPAL" प्रोमोकोड का उपयोग करना होगा। वहीं इस ऑफर की वैधता 10 नवंबर तक की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
In this article, we have come up with information about some deals and discounts for you, which will allow you to book a flight ticket. Many ticket booking apps continue to offer offers to customers for booking flight tickets. Many apps also offer discount offers in festival time. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X