साइमन ने खाली सड़क पर लगा दिया ट्रैफिक जाम लेकिन कैसे ?

|

टेक्‍नालॉजी के भरोसे हमेशा नहीं रहना चाहिए, साइमन ने अपने एक छोटे से प्रयोग या फिर कहें ट्रिक के जरिए पूरी दुनिया को बता दिया है, साइमन वेकर्ट जर्मनी के बर्लिन शहर में रहते है पेशे से वे एक कलाकार है। उन्‍होंने गूगल मैप में एक वचुर्अल ट्रैफिस जाम क्रिएट किया इसके लिए साइमन में बड़ा ही अनोख तरीका अपनाया, इसके लिए उन्‍होने 99 स्‍मार्टफोन को एक छोटे से कार्ट यानी एक टोकरी में डाला और निकल पड़े बर्लिन की सड़कों पर और सभी फोन में लोकेशन ऑन करके गूगल मैप भी ओपेन कर दिया। साइमन स्‍मार्टफोन से भरी उस टोकरी को लेकर जिस-जिस सड़क पर गए गूगल मैप वहां पर जाम दिखाने लगा।

साइमन ने खाली सड़क पर लगा दिया ट्रैफिक जाम लेकिन कैसे ?

अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये हुआ कैसे, इसके लिए सबसे ये समझना जरूरी है आखिर गूगल मैप काम कैसे करता है। गूगल मैप पर जो भी ट्रैफिक की जानकारी आपको मिलती है वो उस जगह पर मौजूद लोगों की लोकेशन पर निर्भर करती है साथ ही वो किस स्‍पीड से चल रहे है।

गूगल को ये सभी जानकारी यूज़र के फोन से मिलती है जिसकी मदद से वो डेटा का आकलन करता है और मैप में ट्रैफिक की जानकारी देता है। साइमन वेकर्ट ने इसी ट्रिक के जरिए गूगल मैप में वर्चुअल ट्रैफिक जाम दिखाया, गूगल के डेटा बेस में साइमन के सभी फोन की लोकेशन एक जगह पर दिख रही थी साथ ही उनकी स्‍पीड भी एक जैसी थी जिसकी वजह से सिस्‍टम ने पहले ग्रिन लाइन को ऑरेज में बदला फिर उसे रेड कलर में दिखाने लगा। साइमन ने इसका पूरा एक वीडियो बनाकर यूट्यूब में भी पोस्‍ट किया है।

Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
In a YouTube video post, an artist from Berlin has demonstrated how he tricked Google Maps and turned an empty street to a red congested street on Google Maps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X