मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स

By Agrahi
|

सबसे अधिक प्रचलित सोशल मीडिया साईट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग व उनकी पत्नी प्रिसिला के घर नन्हें मेहमान का स्वागत हो गया है। मार्क-प्रिसिला एक नन्हीं परी के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम मैक्स रखा गया है। मार्क ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए फेसबुक पर अपनी बेटी मैक्स और पत्नी प्रिसिला के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

पढ़ें: दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसे साबुन से धो सकते हैं आप.!!

मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स
मार्क ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, "हमें अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करते हुए बहुत ख़ुशी है। सभी खुश और स्वस्थ हैं। हमें सपोर्ट करने व अपना प्रेम देने के लिए सभी का धन्यवाद। हमारे छोटे से परिवार में काफी आनंद है।"

मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स
मार्क ने इसी के साथ एक और एलान किया है। अपने फेसबुक पेज पर जुकरबर्ग ने लिखा कि अपनी बेटी के जन्म की ख़ुशी में वो और उनकी पत्नी प्रिसिला अपने जीवनकाल में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे। मौजूदा हिसाब से देखें तो ये रकम करीब 45 अरब डॉलर होगी।

पढ़ें: भारत आने वाले हैं दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई..!

जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर 'लैटर टू आवर डॉटर' के जरिए यह एलान किया है। जुकरबर्ग का कहना है कि वह अपनी बेटी के लिए दुनिया को बेहतर जगह बनाने के मकसद से शेयर डोनेट करना चाहते हैं। इस चैरिटी का नाम होगा चान-जुकरबर्ग इनिशिएटिव।'

मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स

इसी के साथ मार्क सबसे कम उम्र के डोनर बन गए हैं। उनसे पहले बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट ने 2006 में गेट्स फाउंडेशन को 31 अरब डॉलर का डोनेशन देने का फैसला किया था। तब बफेट 76 साल के थे। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने 2000 में जब बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की शुरुआत की थी, तब उनकी उम्र 45 साल थी।

मार्क और प्रिसिला के घर आई नन्हीं मैक्स, बेटी के लिए दान करेंगे 99% शेयर्स
बता दें कि जुकरबर्ग ने पहले ही 'गिविंग प्लेज' साइन किया था। 'गिविंग प्लेज' यानी दुनिया के अमीर लोगों का वह कमिटमेंट जिसके तहत वे अपनी आधी से ज्यादा दौलत दान करेंगे।
 
Best Mobiles in India

English summary
Mark and Priscila welcome their daughter Max. Mark has shared one picture with wife Priscila and daughter Max. He even posted a 'letter to Our Daughter' in which he mentioned that he will donate his 99% shares.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X