मार्क जुकरबर्ग ने दिए सकेेंत वो उतर सकते हैं राजनीति के मैदान में

मार्क जुकरबर्ग ने सकेंत दिए गए हैं कि वे राजनीति के मैदान में अपने कदम जल्‍द रख सकते हैं। उन्‍होंने इस साल अमेरिका के हर एक प्रांत में जाकर लोगों से मिलने की ठान ली है जिससे ये क्‍यास लगाए जा रहे हैं

By Aditi
|

मार्क जुकरबर्ग ने साल 2017 की शुरूआत में प्रतिज्ञा ली है कि वो इस साल से अमेरिका के हर प्रांत में जाएंगे, वहां के लोगों से रू-ब-रू होंगे और उनकी जीवनशैली व अन्‍य तरीकों को प्रत्‍यक्ष देखेंगे।

 
मार्क जुकरबर्ग ने दिए सकेेंत वो उतर सकते हैं राजनीति के मैदान में

आपको बता दें कि मार्क हर साल नए वर्ष पर कोई न कोई रिज्‍योलेशन लेते हैं। पिछले वर्ष उन्‍होंने प्रतिज्ञा ली थी कि वो 365 मील दौड़ेंगे, 25 किताबें पढ़ेंगे और Mandarin सीखेगें। पर मार्क के इस रिज्‍योलेशन को लेकर अमेरिका में कयास लगाने शुुरू हो गए हैं कि वो आगामी वर्षों में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में कहीं हिस्‍सा लेने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं।

 

पढ़ें: अब फेसबुक इस्तेमाल करने की चुकानी पड़ सकती है कीमत?

इस संदर्भ में गार्जियन और टेलीग्राफ ने भी लिखा है कि वो आने वाले समय में राजनीति में कदम रख सकते हैं। गार्जियन ने इस शीर्षक ''Facebook court filings hint at possible political future for Mark Zuckerberg'' के साथ, एक मामले को जोड़कर इस ख़बर को छापा। अब इस बात में कितनी सच्‍चाई है कि मार्क वाकई में राजनीति में आना चाहते हैं, इसका कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

पढ़ें: 1 सेकेंड में किसी को भेजिए BHIM ऐप से पैसे

मार्क जुकरबर्ग ने दिए सकेेंत वो उतर सकते हैं राजनीति के मैदान में

नव वर्ष के मौके पर मार्क ने सिर्फ अपनी प्रतिज्ञाा के बारे में बताया था और कहा था कि वो अपनी पत्‍नी प्रिसिंला के साथ देश के राज्‍यों में छोटे-छोटे शहरों में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। वैसे वर्चुअल लाइफ से निकलकर लोगों से रू-ब-रू होने का यह अच्‍छा प्रयास है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook CEO’s ‘personal challenge’ to have visited and met people in every state is latest move that indicates his intention to pursue government service

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X