फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग का एकाउंट हैक

|

जब भी हम फेसबुक में अपनी कोई पर्सनल फोटो या फिर कोई कंटेंट पोस्‍ट करते हैं तो हमें ये पता होता है कि हमारा पोस्‍ट सुरक्षित है लेकिन फिलिस्तीन के सिक्यूरिटी रिसर्चर खलील श्रेता ने फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग का फेसबुक एकाउंट हैक कर सभी को सकते में डाल दिया है, दरअसल खलील ने फेसबुक में एक ऐसे बग का पता लगाया है जिसकी मदद से आप किसी के भी एकाउंट में आसानी से सेंध लगाई जा सकती है।

 

इस बग के बारे में खलील ने फेसबुक सिक्‍यूरिटी टीम को मेल द्वारा कई बार जानकारी दी लेकिन फेसबुक की तरफ से इसका कोई जवाब न आने पर उन्‍होंने एक दूसरा तरीका अपनाया। उन्‍होंने मार्क जकरबर्ग के वॉल पर इस बग के बारे में सारी जानकारी पोस्‍ट कर दी। खलील ने सबसे पहले बग के बारे में मार्क जकरबर्ग के दोस्‍त सराह गुडविन के वॉल पर एक पोस्‍ट किया इसके बाद उन्‍होंने मार्क जकरबर्ग के वॉल पर पोस्‍ट किया। खलील ने ये सभी पोस्‍ट अपनी बात को साबित करने के लिए किए ताकि फेसबुक को पता चल सके कि इस तरह का कोई बग है। हैकर न्यूज पर फेसबुक

सिक्यूरिटी टीम के मैट जोंस के अनुसार बग के बारे में पता चलते ही इसको फिक्‍स कर लिया गया है। लेकिन खलील की इस हरकत की वजह से उनका फेसबुक एकाउंट सस्‍पेंड कर दिया गया है फेसबुक के अनुसार उन्‍होंने फेसबुक के नियमों और शर्तो को तोड़ा है। खलील के अनुसार फेसबुक भविष्‍य में ऐसे बग को ढूड़नें के लिए उनसे मदद लेती रहेगा।

Khalil message on zukerberg wall

Khalil message on zukerberg wall

मार्क जकरबर्ग के वॉल पर लिखा मैसेज

Khalil message on zukerberg wall

Khalil message on zukerberg wall

मार्क जकरबर्ग के वॉल पर लिखा मैसेज

Khalil message on zukerberg wall

Khalil message on zukerberg wall

मार्क जकरबर्ग के वॉल पर लिखा मैसेज

Khalil facebook account
 

Khalil facebook account

खलील फेसबुक एकाउंट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X