मार्क जुकरबर्ग जल्‍द बनाएंगे चैट को और आसान

|

एक समय था जब व्‍हाट्सएप, इंस्‍टाग्राम और फेसबुक को लेकर हमेशा ये कंफ्यूज़न रहता था कौन सी एप फोन में रखें और कौन सी नहीं, लेकिन जल्‍द हो सकता है आपको एक ही एप में ये तीनो प्‍लेटफार्म मिल जाएं।

दुनियाभर में अपने यूजर्स के लिए मैसेजिंग के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू करते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी मैसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप को मिलाने का भरसक प्रयास कर रही है ताकि लोग एक में ही संगठित रूप से इनका उपयोग कर सके।

मार्क जुकरबर्ग जल्‍द बनाएंगे चैट को और आसान

फेसबुक की तरफ से कथित तौर पर इंस्टाग्राम और मैसेंजर को एक में मिलाने का काम शुरू हो चुका है। कंपनी की तरफ से पहले ही व्हाटसअप में मैंसेजर रूम को शामिल किया जा चुका है।

जुकरबर्ग ने गुरुवार को कंपनी की अर्निग कॉल के दौरान विश्लेषकों को बताया, "यहां अभी और काम किया जाना है। हम व्हाट्सअप को भी इस साझाकरण का हिस्सा बनाना चाहते हैं। हम मैंसजर और इंस्टाग्राम के इस साझाकरण में भी कई और फीचर्स शामिल करना चाहते हैं।

पढ़ें: फेसबुक से जुड़ी अन्‍य खबरे पढें

उन्होंने आगे कहा, यह एक बड़े पैमाने पर किया जाने वाला काम है, जिसकी शुरुआत होते देख अच्छा लग रहा है। हम इस अपडेट पर काम करने के लिए काफी लंबे समय से कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं और अब इंस्टाग्राम पर मैंसेजर का एक फीचर भी दिखने लगा है। ऐसे में आप एक ही जगह से दोनों ऐप्स के मैसेजिंग का भरपूर लाभ उठा पाएंगे।

अब देखना ये है मार्क जुकरबर्ग अपने फेसबुक में कब तक इस तरह का नया फीचर लाते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Facebook CEO Mark Zuckerberg has said the company is working hard to merge Messenger, Instagram and WhatsApp so that they can start to function a little bit more like one connected interoperable system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X