ऑनर बी की 10 खास बातें जो इसे बनाती है बेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

हुवावे ने हाल ही में ऑनर बी नाम का बजट एंड्रायड फोन लांच किया है जिसे खासतौर से इंडियन यूजर की जरूरतों को ध्‍यान रखते हुए बनाया है इसमें पॉवरफुल स्‍पेसिफिकेशन कम कीमत में दिए गए हैं। फोन न सिर्फ बाहर से देखने में हैंडी है बल्‍कि इसका बैक पैनल और फ्रंट स्‍क्रीन आपको पसंद आएगी।

 

10 कारण जो हुवावे ऑनर बी को बजट रेंज में सबसे बेस्‍ट फोन बनाता है।

Design and build

Design and build

फोन की क्‍वालिटी और डिज़ाइन काफी शानदार है, इसे एक हाथ में आराम से पकड़ सकते है साथ ही मेट फिनिश फोन को और स्‍टाइलिश बनाती है।

Dimensions

Dimensions

फोन का साइज 129 x 66.3 x 10 एमएम है साथ ही इसका भार 170 ग्राम है, बैटरी लगी होने के बाद भी ये इस रेंज के फोन में काफी हल्‍का है।

Display
 

Display

ऑनर बी में 4.5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 854 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में 218 पिक्‍सल पर इंच डेंसिटी दी गई है

Processor

Processor

फोन में क्‍वॉडकोर SC7731 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.2 गिग स्‍पीड देता है साथ में 1 जीबी रैम दी गई है स्‍मूद परफार्मेंस देती है।

Storage

Storage

फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

Camera

Camera

फोटोग्राफी का शौक पूरा करने के लिए फोन में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है साथ में लिड लाइट कम रोशनी में भी अच्‍छी फोटो कैपचर करने में मदद करती है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है।

Connectivity

Connectivity

फोन में ड्युल सिम का फीचर दिया गया है यानी आप एक साथ दो नेटर्वक का प्रयोग कर सकते हैं। वॉयरलेस कनेक्‍टीविटी के लिए हॉट स्‍पॉट, ब्‍लूटूथ 4.0, जीपीएस /AGPS

Color

Color

ऑनर बी दो कलर ऑप्‍शन के साथ बाजार में उपलब्‍ध है जिसमें स्‍नो व्‍हाइट, मैट ब्‍लैक में आप कोई भी कलर चुन सकते हैं।

Price

Price

फोन में इतने ढेर सारे फीचर होने के बाद भी इसकी कीमत 4,499 रुपए है यानी कम दाम में आप को ढेरों फीचर देता है हुवावे ऑनर बी।

Battery

Battery

फोन की परफार्मेंस में बैटरी का अहम योगदान रहता है। बी में 1720 एमएएच बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज होने पर 24 घंटे का बैकप देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Huawei recently launched its budget smartphone called the Honor Bee to cater to the budget conscious consumers in the market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X