3070 mAh बैटरी के साथ, सेल्फी सेंट्रिक Meizu M6 लॉन्च

By Neha
|

चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मेज़ू ने अपने घरेलू मार्केट में नया स्मार्टफोन एम6 लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी के पुराने फोन मेज़ू एम5 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है। इस फोन का डिजाइन भी काफी हद तक मेजू एम5 की तरह ही है। फोन में होम बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर एक ही है। कंपनी ने फोन लॉन्च के समय दावा किया कि सिर्फ 0.2 सेकेंड में इस हैंडसेट अनलॉक किया जा सकता है।

 
3070 mAh बैटरी के साथ, सेल्फी सेंट्रिक Meizu M6 लॉन्च

कंपनी ने इस फोन को सेल्फी सेंट्रिक फोन के रूप में पेश किया है। इस फोन के जरिए कंपनी स्टार्टिंग रेंज के स्मार्टफोन यूजर्स के बीच पहुंचने की कोशिश में है। रैम और स्टोरेज के आधार पर मेज़ू एम6 के दो वेरिएंट पेश किया गया है, जो 2जीबी और 3जीबी रैम हैं। आगे जानिए इन फोन के फीचर्स, स्पेक्स, कलर वेरिएंट और कीमत के बारे में।

Google और HTC मिलकर बनाएंगे Pixel स्‍मार्टफोनGoogle और HTC मिलकर बनाएंगे Pixel स्‍मार्टफोन

कीमत और कलर वेरिएंट-

कीमत और कलर वेरिएंट-

सबसे पहले बात करते हैं Meizu M6 के 2 जीबी रैम वेरिएंट के बारे में। 2जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज मिल रहा है, जिसकी कीमत 699 चीनी युआन यानी करीब 6,900 रुपए है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट 899 चीनी युआन करीब 8,800 रुपए है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ओएस और प्रोसेसर-

ओएस और प्रोसेसर-

मेज़ू एम6 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी860 जीपीयू है। कंपनी ने फोन के होम बटन को फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ इंटीग्रेट कर दिया है। ये 6.0 ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कैमरा और बैटरी-
 

कैमरा और बैटरी-

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह 4-कलर आरजीबीडब्ल्यू फ्लैश, पीडीएएफ और एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेल्फी कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन का डाइमेंशन 148.2 x 72.8 x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। कंपनी इस फोन के जरिए सेल्फी लवर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस फोन में 3070 एमएएच की बैटरी है।

कनेक्टिविटी और अवेलेबिलिटी-

कनेक्टिविटी और अवेलेबिलिटी-

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। साथ ही इंफ्रारेड, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी, जायरोस्कोप और मैग्नेटोमीटर सेंसर दिए गए हैं। ये फोन अभी अपने घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च हुआ है और इंडिया समेत बाकी देशों में ये फोन कब तक उपलब्ध होगा, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Meizu M6 smartphone launched in chaina. more detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X